14 जनवरी को छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुआं धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। 12 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, कलेक्टर ने बचाव कार्य की जानकारी दी।
MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार (14 जनवरी) को एक निर्माणाधीन कुआं धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। 12 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं। घटनास्थल पर कलेक्टर और एसपी समेत प्रशासनिक अमला मौजूद है और डॉक्टरों की टीम तथा एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं।
रेस्क्यू में आ रही परेशानियां
कुएं में पानी भरने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाइयाँ आ रही हैं। मलबे में दबे मजदूरों के गले तक पानी पहुँच चुका है। इस वजह से मोटर से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है। पोकलेन और दो जेसीबी की मदद से कुएं में एक गड्ढा खोदा जा रहा है और मजदूरों को बचाने के लिए पैरेलल सुरंग बनाई जा रही है।
मलबे में दबे मजदूरों की पहचान
कुएं में दबे मजदूरों की पहचान राशिद, वासिद और शहजादी के रूप में की गई है। यह हादसा छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में हुआ। पुराने कुएं का मलबा निकालते समय कुआं धंस गया, जिससे तीन मजदूर मलबे में दब गए। हादसे के दौरान कुछ मजदूर सुरक्षित बाहर आ गए, जबकि तीन मजदूर मलबे में फंसे रहे।
रेस्क्यू टीम और प्रशासन की तत्परता
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि 14 जनवरी शाम 4 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। एनडीआरएफ की टीम कुएं से 45 मीटर दूर रैंप बना रही है, ताकि मलबे में दबे मजदूरों तक पहुंचा जा सके। घटना के बाद मजदूरों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति को लेकर चिंतित हैं।
हादसे के बाद के हालात
हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं। मजदूरों के परिजन घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए मौके पर पहुंचे। भोपाल से छिंदवाड़ा पहुंचे एक परिजन ने बताया कि मलबे में दबा राशिद उनका भांजा है और हादसे की जानकारी शाम को मिली थी।
मलबे में दबने के कारण
मालूम हुआ है कि पुराने कुएं का मलबा निकालने के दौरान कुआं धंस गया, जिससे तीन मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे के बाद गांववाले और अन्य स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू में मदद की।