नवलगढ़ के जाखल गांव के लोगो की काफी समय से ही मांगे थी की उनके गांव की सीनियर स्कूल में विज्ञानं संकाय शुरू किया जाया लेकिन काफी समय से वो शुरू नहीं हो पा रहा था | इसके बाद गांव के शिक्षित लोगो ने ये मुद्दा राजकुमार शर्मा के सामने रखा और कहा की माननीय हमारे गांव की गणेश नारायण शिवबक्स राय सौंथलिया राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में विज्ञान संकाय नहीं हैं और इसे जल्दी से जल्दी शुरू किया जाये। इसके कुछ समय बाद ही नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की अनुशंसा पर शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी किए है।
ग्रामीणों ने किया विधायक का सम्मान
ग्रामीणों का कहना कि वे लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। विज्ञान संकाय के खुलने के आदेश के बाद जाखल गांव के सभी ग्रामीणों और स्टूडेंटों ने विधायक का सम्मान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जाखल गांव में एक कॉलेज खुलने की भी मांग की जिसके ऊपर राजकुमार ने लोगो को आश्वासन दिया की वे इसके ऊपर भी जल्द ही कदम उठाएंगे | जब राजकुमार जी जाखल पधारे तो इस मौके पर गांव के सरपंच, स्कूल के प्रधानाचार्य साथ ही गांव के बड़े बुजुर्ग और माननीय लोग मौजूद थे |