Dublin

नवलगढ़ में कार की टक्कर से युवक की मौत:आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन:सीआई ने हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया,

नवलगढ़ में कार की टक्कर से युवक की मौत:आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन:सीआई ने हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया,
credit dainik bhaskar
🎧 Listen in Audio
0:00

झुंझुनू शहर के नवलगढ़ में रोडवेज बस डिपो के सामने स्थित तगाला मार्केट के पास बीते शनिवार को एक इनोवा गाडी के टक्कर से घायल हुए युवक की शनिवार देर रात मौत हो गई।  सोमवार को दोपहर में वाल्मीकि समाज के लोगो ने वहां चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नवलगढ़ थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया। 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम वार्ड निवासी रवि उर्फ़ विक्की पुत्र लीलूराम अठवाल को तगाला मार्केट के सामने इनोवा गाडी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल हुए रवि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया। रवि की तबियत ज्यादा खराब होने से उसे जयपुर भर्ती किया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सोमवार दोपहर को वाल्मीकि समाज के लोग रवि की बॉडी को एम्बुलेंस में लेकर थाने के सामने खड़े होकर इनोवा चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। साथ  ही मृतक के परिजन को सरकारी जॉब और उचित मुआवजा देने की मांग की।  इस दौरान पालिकाध्यक्ष  शोएब खत्री और उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने वाल्मीकि समाज के लोगो के बातचीत की। गुस्साए ग्रामीण अपनी मांगो पर डटे रहे।

एसआई कंचन ने कहा की रिपोर्ट अभी आई है मामला दर्ज कर लिया गया है।  और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।  सीआई विनोद सांखला ने लोगो को पूर्ण सहयोग देने की बात की। कुछ पार्षदों ने भी आर्थिक सहयोग देने की बात की।  देर शाम तक मामले पर बातचीत चलती रही। 

Leave a comment