Dublin

New Delhi News: दिल्ली में महिलाओं को परेशान होने की जरुरत नहीं; आम आदमी पार्टी सरकार आपको जल्द देगी उपहार - सीएम अरविन्द केजरीवाल

🎧 Listen in Audio
0:00

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार रात को भजनपुरा में उत्तर पूर्वी लाेकसभा क्षेत्र से आई. एन. डी. आई. ए के कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में विशाल रोड शो किया। केजरीवाल ने उस दौरान कहां कि भगवान की कृपा से अच्छे दिन आने वाले हैं और मोदी विदाई लेने वाले हैं।

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (२१ मई) रात को भजनपुरा में उत्तर पूर्वी लाेकसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में विशाल रोड शो किया। केजरीवाल ने रोड शो के दौरान पहले जय श्रीराम और बजरंग बली के जयकारे लगाए। उसके बाद कहां कि अच्छे दिन आने वाले हैं और मोदी अपने घर जाने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने कहां कि चार जून को देश में आईएनडीआई गठबंधन की सरकार बनेगी। मोदी खुद को देश के राजा मानते हैं लेकिन उनकी प्रजा (देश की जनता) महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही है। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी दिल्ली वालों की फ्री बिजली, फ्री इलाज, मोहल्ला क्लीनिक और आलिशान सरकारी स्कूल को बंद करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने मुझे भी जेल में डाल दिया था।

केजरीवाल ने किया रोड शो

Subkuz.com की जानकारी के मुताबिक रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहां कि उनके ऊपर बजरंग बली और भगवान राम की असीम कृपा है। बजरंग बली के चमत्कार के कारण ही मैं जेल से बहार आ पाया, वरना मोदी ने तो पूरी कोशिश की थी मुझे अंदर रखने की। मेरी छोटी सी पार्टी है और दिल्ली-पंजाब में सरकार है। प्रधानमंत्री तो बहुत शक्तिशाली हैं। पूरे देश के राजा मानते हैं अपने आप को, फिर मुझे जेल क्यों भेजा। क्योंकि वह दिल्ली के काम और विकास रोकना चाहते हैं।

उन्होंने भाषण में कहां कि दिल्ली की महिलाएं को परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योकि जल्द ही सरकार उन्हें एक हजार रुपये देने की योजना शुरू करेगी। महिलाएं सोच रही होगी कि केजरीवाल तो जेल चला गया अब कौन देगा उनको एक हजार रुपये। उन्होंने कहां कि केजरीवाल अभी जिंदा है और वह अपने वादे को पूरा करते हुए महिलाओं को योजना का लाभ देकर ही रहेगा। केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं को झूठे केसों में फंसा कर जेल भेज रही है. भाजपा की सच्चाई जनता को पता हैं।

Leave a comment
 

Latest Dublin News