Odisha Politics News: बीजद ने संबलपुर संसदीय सीट के साथ कई विधानसभा क्षेत्रों में बदले उम्मीदवार, कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव; जानें पूरी डिटेल

Odisha Politics News: बीजद ने संबलपुर संसदीय सीट के साथ कई विधानसभा क्षेत्रों में बदले उम्मीदवार, कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव; जानें पूरी डिटेल
Last Updated: 18 अप्रैल 2024

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ओडिशा की संबलपुर सीट पर जिस परिवर्तन के होने की उम्मीद थी, आखिरकार वैसा हो ही गया। बीजद के पुरखा नेता प्रसन्न कुमार आचार्य के दबाव में आकर पार्टी ने संबलपुर और रेढ़ाखोल विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की आपस में अदलाबदली कर दी गई।

संबलपुर:  लोकसभा चुनाव के तहत कुछ समय से संबलपुर संसदीय क्षेत्र में जिस बात के होने की आशंका जताई जा रही थी, आखिर में वह सच साबित हो गई। बीजद (बीजू जनता दल) के पुरखा नेता प्रसन्न कुमार आचार्य के दबाव में आकर बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने बुधवार (१७ अप्रेल) को संबलपुर विधानसभा के प्रसन्न आचार्य और रेढ़ाखोल विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार इंजीनियर रोहित कुमार पुजारी की आपस में अदला-बदली कर दी गई।

इंजीनियर रोहित संबलपुर विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव

बीजू जनता दल के सुप्रीमो नवीन पटनायक ने इंजीनियर रोहित कुमार पुजारी को संबलपुर से और प्रसन्न कुमार आचार्य को रेढ़ाखोल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला लिया हैं। जानकारी के मुताबिक रोहित पुजारी वर्ष 2014 और 2019 के चुनाव में रेढ़ाखोल से विधायक चुने गए थे, जबकि प्रसन्न कुमार आचार्य वर्ष 2009 में रेढ़ाखोल से विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक चुने गए थे।

जानकारी के मुताबिक बीजू जनता दल की ओर से इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रसन्न कुमार आचार्य को संबलपुर विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया था, लेकिन उनकी गहरी पकड़ रेढ़ाखोल सीट पर हैं इसके अलावा संबलपुर में इस दल के कई गुट में बाटे होने से प्रसन्न संबलपुर से चुनाव लड़ने को लेकर नकारात्मकता महसूस कर रहे थे. इस कारण अदलाबदली करके उनकी पसंद के के क्षेत्र की रेढ़ाखोल सीट उन्हें फिर से दे दी गई हैं।

पार्टी छोड़कर बीजद में शामिल होने वालों को दी टिकट

जानकारी के अनुसार बीजू जनता दल के सुप्रीमो नवीन पटनायक ने वर्ष 2009 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की टिकट से कुचिंडा के विधायक बने राजेंद्र कुमार छत्रिया कुछ दिन पहले कांग्रेस को छोड़कर बीजद में शामिल हो गए थे, उन्हें कुचिंडा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बताया कि मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी को त्यागकर बीजद में शामिल होने वाले संबलपुर के भाजपा लोकसभा सांसद नितेश कुमार गंगदेव की पत्नी अरुंधति देवी को देवगढ़ विधानसभा सीट से आपना उम्मीदवार बनाया हैं।

बताया कि इनके अलावा बरगढ़ जिला के पदमपुर विधानसभा सीट से बीजद ने पुरखा नेता स्वर्गीय विजय कुमार रंजन सिंह बरिहा की बेटी वर्षा सिंह बरिहा को दोबारा टिकट देकर पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है। पिता विजय कुमार रंजन की मौत के बाद वर्ष 2022 में हुए उपचुनाव में वर्षा ने पदमपुर विधानसभा का चुनाव जीतकर विधायक पद हासिल किया था।

Leave a comment
 

Latest Columbus News