पंजाब: रोडवेज बसों पर लगी पाबंदी हटी, सीएम के साथ 8 फरवरी को होगी बस यूनियन की बैठक

पंजाब: रोडवेज बसों पर लगी पाबंदी हटी, सीएम के साथ 8 फरवरी को होगी बस यूनियन की बैठक
Last Updated: 06 फरवरी 2024

पंजाब: रोडवेज बसों पर लगी पाबंदी हटी, सीएम के साथ 8 फरवरी को होगी बस यूनियन की बैठक 

पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यूनियन की ओर सरकारी बसों में 52 से अधिक सवारियों को नहीं ले जाने के लिए पाबंदी लगाई थी. यूनियन के पदाधिकारी ने सोमवार को पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की जिसमे बैठने से संबंधित लगाई गई पाबंदी एवं नियमों को वापस ले लिया गया है. इस बैठक में Punjab State Bus Stand Management Company (PUNBUS) और पंजाब सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) यूनियन के पदाधिकारी शामिल थे।  

Subkuz.com की खबरों के अनुसार मीटिंग में अधिकारियों की ओर से यूनियन पदाधिकारी को यह आश्वासन दिया गया की 8 फरवरी को उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ उनकी मीटिंग करवाई जाएगी। इस आश्वासन पर रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यूनियन ने 52 सवारियों को बैठने संबंधी लगाई गई पाबंदी व नियमों के फैसले को वापस ले लिया है। हालांकि यूनियन ने आम लोगो की परेशानी की देखते हुए सुबह और शाम भीड़भाड़ वाले स्थानों बसों में अतिरिक्त सवारियां ले जाने का फैसला किया था।

'हिट एंड रन' कानून के विरोध में लगाई बसों पर पाबंदी

 जानकारी के अनुसार रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यूनियन ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए "हिट एंड रन" कानून तथा राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में बसों में 52 से अधिक सवारियों के बैठाने पर पाबंदी लगा दी थी. जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. विभागीय अधिकारियों ने यूनियन के साथ मीटिंग करके उन्हें आश्वासन दिलाया कि 8 फरवरी को मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग के दौरान उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। आश्वसन के बाद यूनियन ने 52 को सवारियों को बैठाने वाली पाबंदी को हटा दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों के साथ यूनियन के पदाधिकारी की हुई बैठक में यूनियन के प्रदेश प्रधान रेशम सिंह गिल, महासचिव शमशेर सिंह ढिल्लों मौजूद थे। इस दौरान यूनियन की ओर से मांग राखी गई की नई ट्रांसपोर्ट नीति के तहत चालकों के लिए बने नियमों में संशोधन किया जाना चाहिए और जिन 400 कच्चे कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है उन्हें दोबारा विभाग में रखा जाए।

 

Leave a comment