Columbus

Paris Olympics 2024: पीवी सिंधु का शानदार आगाज, मालदीव की खिलाड़ी को मात देकर मेडल की ओर बढ़ाया कदम

🎧 Listen in Audio
0:00

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के ग्रुप-एम में अपने पहले मैच में मालदीव की फतिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को हराकर जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही उन्होंने मेडल की ओर अपना कदम बढ़ा दिया हैं

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की। 28 जुलाई को महिला सिंगल्स के ग्रुप-एम में अपने पहले मैच में मालदीव की फतिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को हराकर पीवी सिंधु ने जीत  आगाज किया। सिंधु ने यह मुकाबला 21-9, 21-6 से सेट जीता। सिर्फ 29 मिनट में सिंधु ने मैच अपने नाम किया। अब सिंधु दूसरे ग्रुप-मैच में 31 जुलाई को एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा का सामना करेंगी और उस मैच में उनकी नजरें जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर होंगी।

पीवी सिंधु ने जीत के साथ शुरु किया अभियान

पीवी सिंधु ने 2016 के रियो खेलों में ओलंपिक सिल्वर मेडल जीतकर पहली भारतीय महिला एथलीट बनने का गौरव हासिल किया और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। अब वह पेरिस ओलंपिक में जीत के साथ पदक की ओर एक कदम रख दिया हैं। अगर वह पेरिस ओलंपिक में पोडियम तक पहुंचने में कामयाब रहती हैं तो वह पदकों की हैट्रिक पूरी करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी भी बन जाएंगी।

पीवी सिंधु लगातार तीसरे ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर इतिहास रचने की पूरी कोशिश कर रही हैं। पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान के शुरुआती मैच में मालदीव की फतिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को हराया। अब वह अपने दूसरे ग्रुप एम मैच में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा का सामना करेंगी। इससे पहले शनिवार (27 जुलाई) को स्टार पुरुष युगल जोड़ी सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने ग्रुप स्टेज मैच में सीधे गेम जीतकर पदक की ओर अपना एक कदम बढ़ा दिया था।

 

 

Leave a comment