दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को दी बेहतर सुविधाएं, अस्पतालों के आईसीयू बेड का डैश बोर्ड जारी, घर बैठे ऑनलाइन मिलेगी अस्पतालों की जानकारी
दिल्ली अस्पतालों में चिकित्सा संसाधनों की कमी को देखते हुए, हाई कोर्ट की कमेटी ने Online डैशबोर्ड और सेंट्रलाइज कमांड एवं कंट्रोल रूम शुरू करने की सिफारिश की थी।
Delhi News: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर और त्वरित इलाज देने के लिए एक नई पहल की है। इस दिशा में पहल करते हुए हाल ही में एक आईसीयू बेड डैशबोर्ड जारी किया है। इसके माध्यम से लोगों को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में उपलब्ध आईसीयू बेड और आईसीयू सुविधायुक्त नजदीकी अस्पतालों की जानकारी घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त हो सकेगी।
अस्पतलों में ICU बेड का डैशबोर्ड जारी
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने आईसीयू बेड का डैशबोर्ड जारी किया हैं। जिससे मरीजों को सरकारी अस्पतालों के खाली आईसीयू बेड की ऑनलाइन जानकारी मिल सकती हैं, इसलिए लोग अपने मरीजों के लिए आईसीयू बेड की ऑनलाइन जानकारी लेकर उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचा सकते हैं। उनकी सुविधाओं को लेकर उन्हें अपने नजदीकी अस्पतालों की भी जानकारी मिल सकती हैं।
सेंट्रलाइज कंट्रोल रूम के लिए हाई कोर्ट की
सूत्रों के अनुसार कुछ महीनों पहले अस्पतालों में चिकित्सा संसाधनों की कमी को लेकर हाई कोर्ट द्वारा गठीत कमेटी ने ऑनलाइन डैशबोर्ड और सेंट्रलाइज कमांड व कंट्रोल रूम शुरू करने की सिफारिश की थी। ताकि समय पर लोगों को खली पड़े आईसीयू बेड की जानकारी घर बैठे ऑनलइन मिल सकें। इसी सिफारिश के आधार पर अस्पतालों के ICU बेड का देश बोर्ड जारी किया है।
17 अस्पतालों में ऑनलाइन डैशबोर्ड की सुविधा
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आईसीयू बेड का ऑनलाइन डैशबोर्ड जारी किया हैं, जिस पर 17 अस्पतालों की खाली आईसीयू बेड की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इन 17 अस्पतालों के 34 यूनिट में 389 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। जिसमें अभी तक 42 प्रतिशत आईसीयू बेड खाली हैं।
बताया जा रहा है, दिल्ली के सभी अस्पतालों के आईसीयू बेड की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाएगी। दिल्ली के 25 सरकारी अस्पतालों में 1,058 आईसीयू बेड हैं। इससे मरीजों की काफी मदद होगी।