Peris Olympics 2024: Ramita Jindal ने बनाया नया रिकॉर्ड, 20 साल बाद मेडल राउंड में पहुंचने वाली दूसरी महिला शूटर बनीं रमिता, जानिए मुकाबले का हाल

Peris Olympics 2024: Ramita Jindal ने बनाया नया रिकॉर्ड, 20 साल बाद मेडल राउंड में पहुंचने वाली दूसरी महिला शूटर बनीं रमिता, जानिए मुकाबले का हाल
Last Updated: 28 जुलाई 2024

भारत की महिला शूटर रमिता जिंदल ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में स्थान बना लिया है। उन्होंने अंतिम सीरीज में उत्कृष्ट खेल दिखाया और 5वें स्थान पर रहीं। वहीं, एलावेनिल 10वें स्थान पर रहीं और मेडल की होड़ से बाहर हो गईं। अब इस इवेंट का फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स न्यूज़: पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन भारत की महिला शूटर रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल में फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करके नया रिकॉर्ड बना दिया है। रमिता ने इस मुकाबले में 60 शॉट के क्वालिफाइंग राउंड में कुल 631.5 अंकों के साथ पांचवें स्थान हासिल करके फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है, जबकि उनकी साथी खिलाड़ी एलावेनिल वालारिवन इस राउंड में कम अंक प्राप्त करके बाहर हो गईं।

बता दें रमिता ने पिछले नया रिकॉर्ड बनाते हुए 20 सालों के बाद दूसरी महिला शूटर बनकर फाइनल राउंड में जगह बनाई है। इससे पहले यह कारनामा मनु भाकर ने करके दिखाया था। रमिता पहली भारतीय महिला राइफल शूटर हैं जिन्होंने कोच सुमा शिरूर (एथेंस 2004) के बाद ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई हैं।

रमिता ने भारत के लिए जगाई मैडल की उम्मीद

रामिता जिंदल विमेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने 60 शॉट के क्वालिफाइंग राउंड में 631.5 अंक स्कोर किए और अंत तक ऐसा लग रहा था कि वह क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी, लेकिन रामिता ने रैंकिंग में 5वां स्थान हासिल कर फाइनल राउंड में जगह बनाई। एलावेनिल पहले हाफ में लीड कर रही थीं, लेकिन बाद में धीरे-धीरे उनका प्रदर्शन गिर गया और वे अंत में क्वालिफाइंग राउंड में 10वें स्थान पर पहुंच गई। कोरिया की ख्यादी ह्योजिन बन ने 634.5 अंक के साथ राउंड जीतते हुए ओलंपिक क्वालीफिकेशन रिकॉर्ड भी स्थापित किया।

रमिता ने नहीं मानी हार

पेरिस ओलम्पिक के दूसरे दिन 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में रमिता ने पहले दो शॉट्स में 10.5 और 10.9 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर शुरुआत की। वहीं एलावेनिल का पहला शॉट 10.6 का था और वह 8वें स्थान पर खिसक गईं। लेकिन एलावेनिल ने अपने तीसरे शॉट के साथ ही ऊंची छलांग लगते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गईं, जबकि रमिता की रैंकिंग लगातार गिर रही थी।

बता दें एलावेनिल ने लगातार अच्छे शॉट्स किए, जिसमें सबसे कम अंक का निशाना 10.4 था। इस दौरान वह 5वें स्थान पर खिसक गई थीं। जानकारी के मुताबिक रमिता ने पहले राउंड में कुल 104.3 अंक बनाए। इसके अलावा दूसरे में 106 अंक, तीसरी में 104.9 अंक, चौथी में 105.3 अंक, पांचवीं में 105.3 अंक और छठी सीरीज में 105.7 अंक हासिल किए। एलावेनिल की पहली सीरीज 105.8 अंक के साथ समाप्त हुई और वह 4वें स्थान पर आईं। इस इवेंट का फाइनल कल यानी सोमवार (29 जुलाई) को खेला जाएगा।

Leave a comment
 

Latest Columbus News