पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए दूसरा दिन मेडल वाला दिन रहा। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता। फाइनल में वह कुल 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। पेरिस ओलंपिक में यह भारत का पहला पदक रहा। वहीं, मनु भाकर शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर (Manu Bhaker) ने भारत को पहला पदक दिलाया। दूसरे दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। मनु भाकर पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने ओलंपिक शूटिंग में भारत के लिए कांस्य पदक जीता। फाइनल में मनु भाकर ने कुल 221.7 अंक हासिल किए।
पेरिस ओलंपिक के पहले दिन शाम होते-होते भारत के लिए अच्छी खबर आई थी। एक तरफ जहां प्रमुख शूटरों ने भारत को निराश किया था, वहीं मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। 580 अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं। भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, 5वीं में 96 और छठी में 96 अंक हासिल किए थे।
कोरिया ने जीता गोल्ड और सिल्वर मैडल
फाइनल में मनु भाकर का मुकाबला वियतनाम, तुर्की, कोरिया, चीन और हंगरी के खिलाड़ियों से हुआ। पहले और दूसरे स्थान पर कोरिया की खिलाड़ी रहीं। कोरिया की जिन ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 243.2 अंक हासिल किए। वहीं, दूसरे स्थान पर जिन की ही हमवतन किम येजी ने 241.3 अंक के साथ रजत पदक जीता।
पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर मनु
ओलंपिक में भारत के लिए इससे पहले बीजिंग ओलंपिक 2008 में अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड मेडल हासिल किया था। इसके बाद गगन नारंग और विजय कुमार ने 2012 ओलंपिक में सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा जमाया था। बता दें मनु शूटिंग ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाली चौथी खिलाड़ी बन गई हैं। इसके अलावा भारत के लिए पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।
शूटिंग में भारत के पांच ओलंपिक पदक
1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़, एथेंस ओलंपिक 2004: मेंस डबल ट्रैप (सिल्वर मेडल)
2. अभिनव बिंद्रा, बीजिंग ओलंपिक 2008: मेंस 10 मीटर एयर राइफल (गोल्ड मेडल)
3. गगन नारंग, लंदन ओलंपिक 2012: मेंस 10 मीटर एयर राइफल (सिल्वर मेडल)
4. विजय कुमार, लंदन ओलंपिक 2012: मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (ब्रॉन्ज मेडल)
5. मनु भाकर, पेरिस ओलंपिक 2024: विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल (ब्रॉन्ज मेडल)