बंगाल सरकार ने उच्च माध्यमिक परीक्षाओं (West Bengal Council of Higher Secondary Education - WBCHSE) के लिए सेमेस्टर सिस्टम को मंजूरी दे दी है. साल में अब दो बार परीक्षा आयोजित की जाएगी. बताया कि पहला समेस्टर नवंबर महीने में और दूसरा सेमेस्टर मार्च महीने में होगा।
बंगाल: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (West Bengal Council of Higher Secondary Education - WBCHSE) ने वर्ष 2024-25 शैक्षणिक सत्र से उच्च माध्यमिक स्तर पर कक्षा 11 (ग्यारवीं) के लिए सेमेस्टर सिस्टम (साल में दो बार परीक्षा प्रणाली) शुरू करने का फैसला लिया है.इसके बाद शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बोर्ड कक्षा 12वीं (बारवीं) में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जाएगा।
कमेटी मेंबर ने लिया सेमेस्टर प्रणाली का फैसला
आधिकारिक सूचना के आधार पर Subkuz.com के पत्रकार ने बताया कि पश्चिम बंगाल स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में परीक्षाओं के लिए सेमेस्टर सिस्टम को लागू करने की अनुमति प्रधान की है. बताया कि डिटेल के साथ पूरा सिलेबस सेमेस्टर वाइज जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. हायर सेकेंड्री में पढ़ाए जाने वाले 47 विषयों (Subject) में बदलाव करने के लिए वर्ष 2023 में चार मेंबर (2 मेंबर स्कूल के, 1 मेंबर यूनिवर्सिटी, 1 मेंबर कॉलेज) की एक कमेटी बनाई गई थी. सेमेस्टर प्रणाली का फैसला भी इसी कमेटी के मेंबर्स ने लिया हैं।
बताया गया है कि 13 से 14 विषयों के लिए बनाई गई कमेटी में पांचवां प्रतिनिधि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education- CBSE) के विशेषज्ञ थे. समितियों को अपने प्रस्ताव को संशोधन के बाद प्रस्तुत करने के लिए जनवरी 2024 तक का समय दिया गया था. और इसी दौरान WBCHSE ने हाल ही में वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 12वीं की परीक्षा की डेटशीट भी जारी कर दी हैं।