पानीपत: पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के साथ की पांच लाख की लूट, कार में सवार होकर आए बदमाश

पानीपत: पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के साथ की पांच लाख की लूट, कार में सवार होकर आए बदमाश
Last Updated: 14 मार्च 2024

पानीपत के समालखा के मनाना गांव में कारगिल शहीद लियाकत अली पेट्रोल पंप पर तीन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर सेल्समैनों से 5 लाख रुपये लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद उजले रंग की स्विफ्ट कार में बैठकर फरार हो गए। उन्होंने सेल्समैन को जान से मारने की धमकी भी दी है. यह घटना बुधवार (28 फरवरी) की है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की छानबीन कर रही हैं।

केश लेकर फरार हुए तीन बदमाश

Subkuz.com के अनुसार पुलिस को गोयला खुर्द का रहने वाला सेल्समैन मैनपाल सिंह ने बताया कि रात के समय पंप पर पांच सेल्समैन थे। पांच में से तीन सेल्समैन ऑफिस में सो रहे थे और दो व्यक्ति पंप पर आने वाली गाड़ियों में तेल डालने के लिए जाग रहे थे. बदमाशों की एक कार अचानक पेट्रोल पंप पर आकर रुकी। जिसमे से 20 से 25 साल के तीन युवक नीचे उतरे। उन तीनों युवक के हाथ में पिस्तौल थी. उन्होंने सेल्समैन के केबिन में जाकर मैनपाल और उसके  साथियों को पिस्तौल दिखाकर कैश देने के लिए बोला। उस समय सभी साथी जाग गए थे।

बताया कि सभी के पास जो केश था उसे लेने के बाद दो बदमाश केबिन में उसके साथियों के पास खड़े हो गए और एक युवक सेल्समैन मैनपाल को लेकर ऑफिस में गया। वहां जाने के बाद गल्ले में रखे दिनभर के कैश पांच लाख रुपये लेकर मैनपाल को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी कार में सवार होकर वहां से भाग गए। सेल्समैन ने इस वारदात की सूचना मैनेजर, मालिक और पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना के बाद शहर में नाकाबंदी की, लेकिन बदमाश हाथ में नहीं आए।

लूट ले गए दिनभर की कमाई

जानकारी के अनुसार सेल्समैन मैनपाल सिंह ने बताया कि सुबह से शाम पांच बजे तक की कमाई के 2.75 लाख रुपये ऑफिस के गल्ले में रखे थे। मैनेजर शाम को पंप से कैश लेकर जाता था, लेकिन वह उस दिन नहीं आया। शाम पांच से अगली सुबह तीन बजे तक की कमाई गई रकम तकरीबन दो लाख पच्चीस हजार रुपये सेल्समैन के पास ही थे. यह सारे रुपये बदमाश लूटकर भाग गए. पुलिस अधिकारी विनोद त्यागी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ भी लिया जाएगा।

Leave a comment