Columbus

Petrol Pump Owner: पेट्रोल पम्प मालिक के साथ एक करोड़ की ठगी, आरोपी ने विदेश से तेल मंगाने का दिया झांसा

🎧 Listen in Audio
0:00

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी शहर के एक भारत पेट्रोल पंप मालिक के साथ एक करोड़ रुपये की ठगी हो गई। जालसाझों ने पेट्रोल पंप मालिक को विदेश से एक तेल कंटेनर मंगा के देने के बहाने धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया।

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी शहर के एक पेट्रोल पंप मालिक के साथ ठगों ने जाल बिछाकर एक करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दे दिया। पेट्रोल पंप मालिक को ठगों ने विदेश से एक तेल कंटेनर मंगाकर देने के बहाने से बातों में उलझा कर धोखाधड़ी कर। ठाणे पुलिस ने पीड़ित के कहने पर रविवार (२१ अप्रेल)  धोखाधड़ी करके एक करोड़ रूपये ठगने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ एएफआईआर (first information report) दर्ज कर ली हैं।

दो करोड़ रूपये में किया सौदा

एक पुलिस अधिकारी ने पीड़ित व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना के आधार पर Subkuz.com को बताया कि आरोपियों ने पेट्रोल-डीजल पम्प के मालिक को विदेश से 2 करोड़ रुपये में एक तेल से भरा हुआ कंटेनर लाकर देने का वादा किया था। इस समझौते के बाद पीड़ित डीलर ने उन्हें 1 करोड़ रुपये का एडवांस भुगतान कर दिया। लेकिन डील के मुताबिक कुछ महीने बाद तक मालिक को तेल का कोई भी कंटेनर नहीं मिला था। उस बात पर ठगी के संकेत मिलने पर पीड़ित ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया। बताया की यह घटना दिसंबर 2023 में घटित हुई थी।

नहीं हुई अभी तक गिरफ्तारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के कहने पर पांच ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं. पुलिस ने कहां की मामले की तहकीकात जारी है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a comment