जमशेदपुर के बिरसानगर में 1300 लोगों को सितंबर महीने में पीएम आवास योजना के तहत खुद का घर मिल जाएगा। इसके लिए अभी टाक जितने भी आवास का निर्माण कार्य पूरा हुआ है उन्हें पूरी तरह से डेकोर करने का काम तेजी से चल रहा हैं।
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिरसानगर में बन रहे पीएम आवास का जल्द से जल्द पूरा काम करके सितंबर 2024 तक लोगों को आवंटित करना है। यह आदेश सोमवार (28 मई) को नगर एवं आवास विभाग झारखंड के सचिव चंद्रशेखर कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जमशेदपुर के उप प्रशासक कृष्ण कुमार शर्मा को दिया।
आवास को पूरी तरह किया जाएगा तैयार
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकान के संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर अक्षेस के उप प्रशासक कृष्ण कुमार शर्मा ने Subkuz.com को बताया कि सचिव ने सोमवार को आदेश जारी किया है कि बिरसानगर में अब तक जितना निर्माण कार्य हुआ है, उस आवास को पूरी तरह डेकोर (कंप्लीट) करके सितंबर तक लाभार्थियों को आवंटित किया जाना चाहिए।
योजना के तहत आवास बनाने में सात सौ करोड़ से अधिक हुए खर्च
उप प्रशासक कृष्ण कुमार शर्मा ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम चरण में 1200-1300 आवास का आवंटन सितंबर माह तक करने का शेड्यूल तैयार किया गया है। जानकारी के मुताबिक बिरसागनर में बन रहे पीएम आवास के 32 ब्लाक में कुल 9568 आवासों का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। आवास निर्माण का कार्य जुडको (झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड) की ओर से किया जा रहा है। आवास निर्माण पर कुल 703 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा।