JEE Advanceed Result 2024: खत्म हुआ छात्रों का इंतजार, इस दिन जारी होगा जेईई एडवांस का रिजल्ट, पढ़ें पूरी जानकारी

JEE Advanceed Result 2024: खत्म हुआ छात्रों का इंतजार, इस दिन जारी होगा जेईई एडवांस का रिजल्ट, पढ़ें पूरी जानकारी
Last Updated: 28 मई 2024

आईआईटी मद्रास की ओर से रविवार को आयोजित जेईई एडवांस् परीक्षा का परिणाम 9 जून 2024 को जारी होगा। एडवांस् कट ऑफ 2024 स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को आईआईटी, आईएसएम साथ-साथ देश के 23 आईआईटी में 17385 बीटेक सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।

धनबाद: आईआईटी मद्रास की ओर से रविवार (२६ मई) को जेईई एडवांस् की परीक्षा का आयोजन किया गया था। अब छात्रों को इसके परिणाम का इंतजार लम्बे समय तक नहीं करना पड़ेगा। बोर्ड ने परीक्षा का परिणाम 9 जून 2024 को जारी करने की घोषणा की हैं. एडवांस् कट ऑफ 2024 स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को आईआईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी), आईएसएम (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स) समेत देश के 23 आईआईटी में 17,385 बीटेक सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। जेईई एडवांस् के रिजल्ट के बाद छह चरणों में काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होगी।

धनबाद से 910 छात्र ने दी जेईई एडवांस्ड परीक्षा

Subkuz.com को प्राप्त जानकरी के अनुसार जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) एडवांस् के बाद सभी आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी और सरकारी वित्तपोषित इंजीनियरिंग संस्थानों में सीटें काॅमन काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत होगी। जेईई एडवांस् मेरिट उत्तीर्ण होने वाले छात्र आईआईटी में प्रवेश पाने के योग्य घोषित होंगे। आईआईटी में 20 प्रतिशत सुपर न्यूमरेरी के तहत लड़कियों को प्रवेश दिया जाएगा। जेईई एडवांस् का परिणाम नौ जून रविवार को घोषित किया जाएगा। धनबाद से जेईई एडवांस् परीक्षा में 910 छात्र शामिल हुए थे। आइआइटी, आइएसएम में 1,154 बीटेक सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

जेईई एडवांस् संभावित कट ऑफ 

कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) : 80-90

ओबीसी-एनसीएल रैंक लिस्ट : 75-85

सामान्य-ईडब्ल्यूएस रैंक लिस्ट : 70 -80

एससी रैंक : 40-50

एसटी रैंक : 45-55

कामन-पीडब्ल्यूडी रैंक : 40-50

ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी रैंक : 45-55

सामान्य-इडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी रैंक : 40-50

एससी-पीडब्ल्यूडी रैंक : 40-50

एसटी-पीडब्ल्यूडी रैंक : 40-45

प्रीपरेट्री कोर्स (पीसी) रैंक : 25-30

 

 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News