उद्धव ठाकरे: 'शिवसेना अध्यक्ष बाल ठाकरे ने मोदी जी को तब 'बचाया' जब...', पीएम को लेकर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान

उद्धव ठाकरे: 'शिवसेना अध्यक्ष बाल ठाकरे ने मोदी जी को तब 'बचाया' जब...', पीएम को लेकर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान
Last Updated: 14 मार्च 2024

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पर बरसते हुए जमकर निशाना साधा है. बाल ठाकरे ने कहां कि मोदी जी कई बड़े-बड़े जूठे दावे करते है. इसके साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर शिवसेना को तोड़ने का भी आरोप लगाया हैं.

Maharashtra: शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख (अध्यक्ष) उद्धव ठाकरे ने गुरूवार ( मार्च) जनसभा के दौरान कहां कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनके विधायकों को तोड़कर अपने दाल में शामिल कर लिया , लेकिन मोदी जी के ऐसा करने से उनकी पार्टी 'टूट' जरूर गई पर 'खत्म' नहीं हुई है. मध्य महाराष्ट्र के लातूर जिले के औसा गांव में एक रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए बाल ठाकरे ने कहां कि शिवसेना को खत्म करने वाली भारतीय जनता  पार्टी को हीदफनकर देंगे.

ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना

 Subkuz.com की जानकारी के अनुसार बाल ठाकरे ने सभा के दौरान कहां किभारतीय जनता पार्टी ने हमारे विधायकों और सांसदों को अपनी पार्टी में शामिल करके शिवसेना को कमजोर कर दिया, परन्तु इसका मतलब यह नहीं है कि शिवसेना पूरी तरह खत्म हो गई. बताया कि इस बात का जवाब शिवसेना बीजेपी को 'दफन' करके देगी और पार्टी आगे बढ़ेगी.” महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश जैसे क्षेत्रों का दौरा करने की हिम्मत (साहस) नहीं है.

शिवसेना अध्यक्ष ने बिना ज्यादा जानकारी देते हुए यह भी दावा किया है कि उनके पिता और शिवसेना के संस्थापक दिवंगत (स्वर्गीय) बाल ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उस समयबचायाथा, जिस समय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ और महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी मोदी को पार्टी से 'दरकिनार' करने वाले थेI

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News