शाहजहां शेख कैसे बना 'डॉन', CBI की गिरफ्त में आया संदेशखाली कांड का मास्टरमाइंड, शाह की काली करतूत से उठेगा पर्दा?

शाहजहां शेख कैसे बना 'डॉन', CBI की गिरफ्त में आया संदेशखाली कांड का मास्टरमाइंड, शाह की काली करतूत से उठेगा पर्दा?
Last Updated: 14 मार्च 2024

कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) की कड़ी सख्ती के बाद सीआइडी (क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट - CID) ने शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआइ (Central Bureau of Investigation) को सौंप दिया हैं।

कोलकाता: सीबीआइ (Central Bureau of Investigation) ने बुधवार ( मार्च) को बंगाल सीआइडी के साथ काफी माथापची (मशक्कत) करने के बाद "संदेशखाली कांड" के मास्टरमाइंड पूर्व टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) नेता शाहजहां शेख को अपनी हिरासत (कस्टडी) में ले लिया। कलकत्ता हाई कोर्ट (HC) की एक खंडपीठ ने इस मामले में मुख्य न्यायाधीश के आदेश को कायम रखते हुए सीआइडी को आरोपी शाहजहां शेख को सीबीआइ को सौंपने का निर्देश दिया था।

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार सीबीआइ की टीम आरोपी नेता शाहजहां शेख को मेडिकल टेस्ट के लिए ईएसआइ अस्पताल जोका लेकर गई है. मेडिकल टेस्ट के बाद CBI शाहजहां शेख से ईडी अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर पूछताछ (Inquiry) करेगी।

CID ने मामले से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंपे

जानकारी के अनुसार ईडी द्वारा पेश की याचिका पर सुनवाई के करते हुए न्यायमूर्ति हरीश कुमार टंडन और न्यायमूर्ति हिरण्मय कुमार भट्टाचार्य की खंडपीठ ने मुख्य न्यायाधीश टीएस कुमार शिवगणनम के आदेश को कायम रखते हुए, सीआइडी को शाहजहां शेख को बुधवार शाम 4:30 बजे तक सीबीआइ को सौंपने का आदेश दिया।

हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआइ अधिकारी केंद्रीय बल के साथ भवानी स्थित सीआइडी मुख्यालय भवन पहुंचे। ईएसआइ अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण (मेडिकल चेकअप) के बाद सीआइडी ने शाहजहां शेख को सीबीआइ के अधीन कर दिया। इसके साथ ही सीआइडी ने इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज भी सीबीआइ के हवाले कर दिए।

ईडी के अधिकारीयों पर हमले का था मामला

बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए उसे बरकरार रखा है. जानकारी के मुताबिक पांच जनवरी 2024 को संदेशखाली में पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के परिसरों, कार्यालयों और भवनों में छापामारी करने गए ईडी (Enforcement Directorate) अधिकारियों पर उसके समर्थकों ने हमला कर दिया था।

बताया कि इस हमले के दौरान ईडी के चार अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. हमले की घटना के 57 दिनों के बाद भी फरार मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को कुछ दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद टीएमसी पार्टी ने शाहजहां को पार्टी से बर्खास्त (निलंबित) कर दिया था।

 

Leave a comment