बेंगलुरु जा रही Akasa Air की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

बेंगलुरु जा रही Akasa Air की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग
Last Updated: 1 दिन पहले

दिल्ली से बैंगलोर जा रही Akasa Air की फ्लाइट QP 1335 को धमकी मिलने के बाद इसे दिल्ली वापस लाया गया। धमकी के चलते फ्लाइट को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इस फ्लाइट में 174 यात्री सवार थे। सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की गई।

नई दिल्ली: दिल्ली से बैंगलोर जाने वाली Akasa Air की फ्लाइट QP 1335 को एक धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद इसे दिल्ली वापस लाया गया और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इस फ्लाइट में 174 यात्री, तीन बच्चे और सात क्रू मेंबर्स सवार थे। दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया गया।

सात विमानों को मिली बम से उड़ाने की फर्जी धमकी

देश में सात विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो कि सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए दी गई थी। हालांकि, जांच में यह धमकी फर्जी साबित हुई। एक्स हैंडल ने दावा किया था कि इन विमानों में बम रखे गए हैं। इससे पहले सोमवार को भी तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इसी तरह की धमकी दी गई थी।

इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट्स को मिली बम से उड़ाने की धमकी

सोमवार को मुंबई हवाईअड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के दो अंतरराष्ट्रीय विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके अलावा, मुंबई से न्यूयॉर्क की उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को भी इसी तरह की धमकी का सामना करना पड़ा। धमकी मिलने के बाद, एयर इंडिया की फ्लाइट को दिल्ली हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने का आदेश दिया गया।

इन फ्लाइट्स को भी मिली थी बम से उड़ाने की धमकी: एक नजर

जयपुर से बेंगलुरु होते हुए अयोध्या के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान

दरभंगा से मुंबई जाने वाला स्पाइसजेट विमान (SG116)

बागडोगरा से बेंगलुरु तक जाने वाली अकासा एयर की उड़ान

दम्मम (सऊदी अरब) से लखनऊ तक इंडिगो की उड़ान (6E 98)

एलायंस एयर की अमृतसर-देहरादून-दिल्ली उड़ान (9I 650)

मदुरै से सिंगापुर तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (IX 684)

Leave a comment