Politics News : राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के बर्ताव से आग बबूला हुईं जया बच्चन, कहां- माफी मांगें सभापति, हम कोई स्कूल के बच्चे नहीं हैं'

Politics News : राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के बर्ताव से आग बबूला हुईं जया बच्चन, कहां- माफी मांगें सभापति, हम कोई स्कूल के बच्चे नहीं हैं'
Last Updated: 10 अगस्त 2024

Politics News : राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के बर्ताव से आग बबूला हुईं जया बच्चन, कहां- माफी मांगें सभापति, हम कोई स्कूल के बच्चे नहीं हैं'

समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सभापति श्री जगदीप धनखड़ के व्यवहार पर सवाल खड़े करते हुए कहां कि आज कल संसद में जिस भाषा का उपयोग किया जा रहा है, वैसा पहले कभी नहीं किया गया था। जया बच्चन ने भड़कते हुए संसद से वॉकआउट कर दिया।

नई दिल्ली: राज्यसभा सत्र के दौरान एक बार फिर से समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन अपने नाम के साथ पति अमिताभ बच्चन का नाम जोड़ने पर आग बबूला (गुस्सा करना) हो गईं। उन्होंने सभापति श्री जगदीप धनखड़ की बातों पर कटाक्ष करते हुए आपत्ति जाहिर की। उन्होंने जगदीप धनखड़ के व्यवहार पर सवाल उठाया। इस घटना के बाद कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के सहित कई विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया था। राज्यसभा में हुई घटना के बारें जया बच्चन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहां कि पिछले कुछ दिनों से चेयर द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे शब्द बहुत गलत हैं।

सभापति अपनी बात के लिए माफ़ी मांगे - जया बच्चन

जया बच्चन ने राज्यसभा में सभापति की बात से नाराज होकर कहां कि "हम कोई स्कूली बच्चे नहीं हैं। यहां हममें भी कुछ वरिष्ठ नागरिक बैठे हुए हैं। मैं उनका आदर करते हुए बोलने के लिए परेशान थी और जब विपक्ष के नेता बोलने के लिए खड़े हुए, तो उनका माइक बंद कर दिया गया। सभापति जी आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? आपको विपक्ष के नेताओं को बोलने और अपनी बात रखने की पूरी अनुमति देनी होगी।"

सपा सांसद ने कहां कि चेयर से कई बार ऐसे गलत शब्दों का प्रयोग किया गया, जो सही नहीं है। आप बुद्धिहीन हो गए हैं। ये शब्द ट्रेजरी बेंच वाले भी इस्तेमाल नहीं करते हैं। मैं संसद की एक सदस्य हूं। राज्यसभा में आज कल जिस भाषा का उपयोग किया जा रहा है, वैसा पहले कभी नहीं किया गया। मैं चाहती हूं कि दुर्व्यवहार के लिए सभापति माफी मांंगें।

जया बच्चन के नाराज होने की क्या थी वजह?

बताया गया है कि कुछ दिनों पहले राज्यसभा में उपसभापति श्री हरिवंश ने जब समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन को बुलाने के लिए आमंत्रित किया तो उन्होंने उनका नाम जया बच्चन न पुकारकर जया अमिताभ बच्चन पुकारा था। इस बात पर नराज होकर जया भड़क गईं। उन्होंने उप सभापति से कहां कि आप केवल जया बच्चन भी बोल सकते थे। इस घटना के कुछ दिनों के बाद ही जया बच्चन ने राज्यसभा में अपना पूरा नाम (जया अमिताभ बच्चन) लिया था, जिसपर सदन में जमकर ठहाके लगाए गए।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी जया बच्चन की इस बात जोर-जोर से हंसने लगे थे। आज शुक्रवार (9 अगस्त) को एक बार फिर सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा जया बच्चन का पूरा नाम लेने पर जया बच्चन भड़क गई।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News