Dublin

पुलिस ने पकड़े 2 अनोखे चोर, गुरूद्वारे से चुराई अनाज की बोरी

🎧 Listen in Audio
0:00

पंजाब के फिरोजपुर जिले की पुलिस ने हाल ही में 2 अनोखे चोरो को पकड़ा हैं, जिन्होंने पूछे जाने पर तुरंत अपना गुनाह बिना किसी वाद विवाद के कबूल कर लिया। दोनों आरोपियों ने गुरुद्वारे के लंगर में से एक अनाज की बोरी को एक्टिवा स्कूटी पर लादकर चुराकर ले जा रहे थे लेकिन पुलिस ने मौके से ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और तुरंत ही उनसे गुनाह कबूल करवा लिया।

 

घलखुर्द थाने में शिकायत कमलप्रीत सिंह ने दर्ज करवाई थी और कमलप्रीत ने बताया की वह गुरुद्वारा गुरूहर साहिब में अपनी सेवा देने के लिए जा रहा था तभी  देखा की की एक व्यक्ति अपने काँधे पर अनाज की बोरी लादकर जा रहा था और उससे जब पूछा की वह इसे लेकर कहा जा रहा हैं, तो चोर ने तुरंत बोरी को एक्टिवा पर लाद लिया और जाने लगा | कमलप्रीत ने तुरंत ही शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई |

 

तुरंत कबूल किया अपना गुनाह 

इस मामले में अचम्भे की बात यह हैं की जब कमलप्रीत ने आरोपी से पूछा की वह अनाज की बोरी क्यों और कहाँ लेकर जा रहा है? तो इसपर चोर ने कहा की वह अनाज की बोरी चोरी करके ले जा रहा हैं तो फिर कमलप्रीत ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को इसके बारें में इन्फॉर्म कर दिया |

Leave a comment