राजस्थान उपचुनाव: CM भजनलाल का कांग्रेस पर आरोप—धर्म और जाति के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश, जानें पूरी जानकरी

राजस्थान उपचुनाव: CM भजनलाल का कांग्रेस पर आरोप—धर्म और जाति के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश, जानें पूरी जानकरी
Last Updated: 26 अक्टूबर 2024

Rajasthan Bypolls 2024: भजनलाल शर्मा ने खींवसर, संलुबर और चौरासी में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की और कहा'हमने पानी और बिजली जैसी प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए काम किया है'

Rajasthan: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनावों के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इस क्रम में, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) को खींवसर, संलुबर और चौरासी विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर, उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार नागरिकों को यह आश्वासन देती है कि राज्य में कानून का पालन किया जाएगा और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

'बीजेपी सरकार ने पानी, बिजली और विकास पर जोर दिया, कानून व्यवस्था में अन्याय नहीं होगा'

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "बीजेपी सरकार ने राज्य की प्रमुख समस्याओं जैसे पानी और बिजली के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए हैं। किसानों को सम्मान निधि देने के साथ-साथ घुमंतू और अर्द्ध घुमंतू वर्ग के लिए आवास की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। वहीं, कुछ लोग आम जनता के जज्बातों से खेलते हुए आपस में संघर्ष करने की कोशिश कर रहे हैं।

कुछ असामाजिक तत्व क्षेत्र में अशांति फैला रहे हैं और माताओं-बहनों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार आपको भरोसा दिलाती है कि यह प्रदेश कानून के अनुसार चलेगा और किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, बीजेपी सरकार ने राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों को अंजाम दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की 'डबल इंजन' सरकार ने युवाओं के लिए कई रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। बीजेपी सरकार की मुख्य प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना है, साथ ही महिलाओं के उत्पीड़न, गुंडागर्दी और अपराध पर काबू पाने का कार्य भी किया जा रहा है।

भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भजनलाल शर्मा ने खींवसर, संलुबर और चौरासी में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे समाज को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के लोग झूठी बातें करके आमजन को बरगलाते हैं।"

शर्मा ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि पहले साल में एक लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया गया, जिसमें 33 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए और 90 हजार भर्तियों को स्वीकृति मिली। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर विकास के लिए काम कर रही हैं।

Leave a comment