Rajasthan Road Accident: चित्तौड़गढ़ में भयंकर सड़क हादसा, ट्रक ने मारी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर, पांच लोगों की मौत और एक व्यक्ति घायल

Rajasthan Road Accident: चित्तौड़गढ़ में भयंकर सड़क हादसा, ट्रक ने मारी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर, पांच लोगों की मौत और एक व्यक्ति घायल
Last Updated: 07 अगस्त 2024

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक दंपति और उनकी नाबालिग बेटी भी शामिल है। पुलिस ने बताया की यह हादसा चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा राजमार्ग पर हुआ था।

जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार (६ अगस्त) देर रात को एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें एक दंपति और उनकी नाबालिग बेटी भी शामिल है। पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा राजमार्ग पर हुए भयंकर हादसे में एक साल की मासूम बच्ची घायल हो गई हैं। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा राजमार्ग पर हुआ भीषण हादसा

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के पास चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा राजमार्ग पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। बताया कि बाइक पर कुल छह लोग सवार थे। मृतकों में से शामिल तीन लोग एक कारखाने में मजदूर का काम करते थे. हादसे के समय परिवार के साथ वे लोग काम से घर लौट रहे थे। थानाधिकारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे में एक महिला और आठ साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक साल की मासूम बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई।

घायल को अस्पताल में कराया भर्ती

थानाधिकारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान रोशन कुमार (31 वर्ष), उसकी पत्नी रामकन्या देवी (29 वर्ष) और उनकी बेटी तारा कुमारी (11 वर्ष) के रूप में हुई। इनके अलावा दो अन्य मृतकों में दंपति का रिश्तेदार नारू राम (33 वर्ष) और उसका दोस्त जीवन राम (37 वर्ष) की भी मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि रोशन कुमार की एक साल बेटी महिमा दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गई, जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी उसका इलाज चल रहा हैं। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करके तहकीकात शुरू कर दी हैं।

 

 

Leave a comment