विश्व प्रसिद्ध घोषयात्रा (रथयात्रा) निकालने को लेकर अधिकारीयों ने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमे 7 जुलाई, 2024 रथ यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया।
भुवनेश्वर: विश्व भर में प्रसिद्ध घोषयात्रा (रथयात्रा) इस वर्ष सात जुलाई को निकालने का निर्णय लिया गया। रथ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से शुरू और संपन्न करने के लिए पुरी के जिला कलेक्टर बिजय कुमार दास की अध्यक्षता में यात्रा की तैयारियों को लेकर दूसरी बैठक आयोजित की गई है। भगवान के नवयौवन नेत्रोत्सव और रथ यात्रा का पर्व सुयोग से इस वर्ष एक ही दिन है। इसलिए बैठक दौरान इसको लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।
रथ यात्रा निकालने के लिए अधिकारियों की बैठक
जिला कलेक्टर दास ने विभागीय अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता को गंभीरता से लेते हुए और उसका उलंघन न करते हुए चुनाव को ध्यान में रखकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में रथ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था को बनाये रखने, पार्किंग की समुचित व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के साथ-साथ नीतियों को सुव्यवस्थित करने को लेकर चर्चा की गई। भगवान के नवयौवन, नेत्रोत्सव और रथ यात्रा इस वर्ष एक ही दिन आने के दौरान इसको बिना व्यवधान के आयोजित करने पर भी विस्तार से चर्चा गई हैं।
बैठक में इन बातों को लेकर हुआ निर्णय
अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बैठक में पिछले वर्ष रथयात्रा के दौरान हुई गलतियों और कमियों को सुधारने और नए तरीके से सही काम करने के लिए जिला कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को सलाह दी है। इसके अलावा बैठक में अक्षय तृतीया से शुरू होने वाले सोना वेश, महाप्रभु की रीति-नीति, पुरी में आने वाली भक्तों की भीड़, पेयजल की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवा और साफ-सफाई के साथ कानून व्यवस्था को लागु करने को लेकर बैठक में समुचित चर्चा करके काम करने का निर्णय लिया गया।