रॉबर्ट वाड्रा से ED की पूछताछ दूसरे दिन भी जारी है। हरियाणा लैंड डील मामले में प्रियंका गांधी भी उनके साथ पहुंची। वाड्रा ने सोशल मीडिया पर सच्चाई की जीत का दावा किया।
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन Robert Vadra से Enforcement Directorate (ED) ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। यह पूछताछ हरियाणा के Shikohpur Land Deal से जुड़ी है। पूछताछ के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ ED ऑफिस पहुंचीं।
सोशल मीडिया पर बोले वाड्रा: "सच की ही जीत होगी"
Robert Vadra ने ED दफ्तर पहुंचने से पहले अपने Facebook पोस्ट में कहा, "मेरे बर्थडे वीक में समाजसेवा की कई योजनाएं बनाई थीं, लेकिन उन्हें रोकना पड़ा। मैं जब तक ज़िंदा हूं, बुजुर्गों को खाना और बच्चों को गिफ्ट देता रहूंगा – सरकार मुझे अच्छा काम करने या minorities के लिए बोलने से नहीं रोक सकती।"
उन्होंने आगे लिखा, “जब मैं politics में आने की बात करता हूं, मुझे टारगेट किया जाता है। लेकिन मैं दबाव में नहीं आऊंगा। मुझे पूरा भरोसा है कि अंत में जीत सच्चाई की होगी।”
मंगलवार को 6 घंटे की पूछताछ
मंगलवार को ED ने Vadra से करीब 6 घंटे पूछताछ की थी और PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत बयान दर्ज किया गया। Vadra ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा, “मैं पहले भी जांच में सहयोग करता रहा हूं, लेकिन मुझे सिर्फ इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि मैं लोगों की बात करता हूं। जैसे संसद में राहुल गांधी की आवाज़ दबाई जाती है, वैसे ही मेरी भी।”
क्या है हरियाणा लैंड डील मामला?
2008 में, जब हरियाणा के CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा थे, वाड्रा की कंपनी Sky Light Hospitality Pvt Ltd को 2.70 एकड़ ज़मीन पर commercial colony बनाने की मंजूरी दी गई थी। आरोप है कि कॉलोनी बनाने की बजाय, यह ज़मीन 2012 में DLF Universal Ltd को ₹58 करोड़ में बेच दी गई।