SC-ST Reservation Quota Classification: SC-ST आरक्षण में कोटा बांटने के पक्ष में भाजपा-जदयू, चिराग पासवान ने फैसले का किया बहिष्कार; राजद के बयान पर...
सुप्रीम कोर्ट ने अपने पुराने फैसले को पलटते हुए एससी-एसटी आरक्षण में निर्धारित कोटा में बंटवारा करने के लिए मंजूरी दे दी है। कोर्ट के इस फैसले के बाद राजनीतिक दलों में युद्ध छिड़ गया है। कोई इसका समर्थन तो कोई इसका विरोध कर रहा हैं।
पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने शुक्रवार (२ अगस्त) को आरक्षण को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहां कि लालू परिवार जब तक राजनीतिक सत्ता में रहा इन्हें आरक्षण की एक दिन भी याद नहीं आई। सत्ता में रहते हुए इस परिवार ने एक बार भी आरक्षण नहीं दिलवाया है। यह सिर्फ दूसरे के डोल पर ताल दे रहे हैं। राजद (राष्ट्रीय जनता दल) आरक्षण के नाम पर जातियों को बांटने का काम करता हैं।
उन्होंने कहां कि लालू यादव के परिवार के किसी भी सदस्य को आरक्षण के मुद्दे पर बोलने का कोई हक नहीं है। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहां कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में आरक्षण का मुद्दा बिहार से शुरू हुआ और उसे मुकाम पर पहुंचाने की चिंता भी नीतीश कुमार कर रहे हैं। बता दें आरक्षण के मामले पर अगली सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय सितंबर में करेगा।
भाजपा आरक्षण के समर्थन में है - सम्राट
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद नेताओं द्वारा आरक्षण दिए गए बयान का पलटवार करते हुए कहां कि उन्हें आरक्षण पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी कल भी आरक्षण का समर्थन करती थी और आज भी आरक्षण के समर्थन में सबसे आगे खड़ी है। उन्होंने कहां कि राजद प्रमुख लालू यादव और कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए किसी को भी आरक्षण नहीं दिलाया। अब आरक्षण को लेकर उनके परिवार और उनकी पार्टी के सदस्य बातूनी बाजा बजा रहे हैं। उन्होंने कहां कि बिहार की जनता ने आरक्षण के लिए ही लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन किया था।
आरक्षण पर गलत बात कर रहें तेजस्वी - राकेश सिंह
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने कहां कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरक्षण पर गलत बात कर रहे हैं। बिहार विधानसभा सत्र के दौरान तेजस्वी यादव विदेश की यात्रा कर रहे थे। सदन का सत्र समाप्त होने के बाद पटना में आकर बड़ी-बड़ी बातें करने में लगे हुए हैं। बिहार की जनता के साथ युवराज की भांति भाषण कर रहे हैं। लोकतंत्र में जनता की आवाज बनना होता है, विदेश घूमने से काम नहीं चलेगा।
'SC-ST आरक्षण में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का समर्थन नहीं'- चिराग पासवान
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी-एसटी) आरक्षण कोटे में बंटवारा और इसमें क्रीमी लेयर संबंधी फेसले का समर्थन नहीं किया। चिराग ने कहां कि एससी-एसटी आरक्षण के मामले को लेकर जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का समर्थन नहीं करती है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से अपील करते हुए कहां कि इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाए, ताकि एससी-एसटी वर्ग की जनता के साथ भेदभाव न हो और समाज को कमजोर होने से बचाया जा सकें।