पंजाब: इंस्पेक्टर शेखों दंपति पर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला, सीबीआई कर रही जांच, हो सकती है गिरफ्तारी
पंजाब में इंस्पेक्टर शेखों दंपती की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. दोनों के ऊपर आय से अधिक सम्पत्ति रखने का आरोप लगाया गया है. मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation- CBI) कर रही है. इसलिए मामले की पूछताछ के लिए कभी भी दोनों की गिरफ्तारी हो सकती है. सीबीआई की जांच के दौरान उनके घर से मुख्य दस्तावेज मिले है. जिनसे इस बात का पता चला है कि उन्होंने चार साल में अपनी आय से 1.47 करोड़ रुपये अधिक कमाए हैं।
Subkuz.com को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिंदर शेखों चंडीगढ़ पुलिस की सुरक्षा शाखा (Security Branch) में तैनात है और उनकी पत्नी परम शेखों चंडीगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर है. 2017 में उनकी चल-अचन संपत्ति 1.32 करोड़ रुपये थी जो 2021 तक बढ़कर 1.85 करोड़ रुपये हो गई। शुक्रवार को सीबीआई ने सेक्टर-36 स्थित उनके आवास पर रेड की और कई अहम दस्तावेज को कब्जे में लिया।
हरिंदर शेखों के खिलाफ मिली शिकायत
Subkuz.com की जानकारी के अनुसार सीबीआई को हरिंदर शेखों के खिलाफ एक शिकायत मिली थी. जिसमे कहां गया था कि हरिंदर शेखों के पास आय से अधिक संपत्ति है. इस शिकायत के बाद सीबीआई ने मामले जांच शुरू की। सीबीआई ने इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह सेखों और उनकी पत्नी परमजीत कौर सेखों के एक जनवरी 2017 से 28 फरवरी 2021 के रिकॉर्ड की छानबीन की।
शेखों दंपति की चल-अचल संपत्ति
सीबीआई ने सेक्टर-36 स्थित हरिंदर के घर पर रेड की जहां उन्हें अहम दस्तावेज मिले है. सीबीआई ने बताया की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में शेखों दंपती के पास 1322772 रुपये की चल-अचल संपत्ति थी, जो वर्ष 2021 में बढ़कर 18568060 रूपये ह गई थी. बताया कि सेखों दंपती ने इस दौरान सेक्टर-36 में एक कनाल की कोठी का 20 फीसदी शेयर खरीदा था, जिसकी कीमत 1.28 करोड़ हैं।
सीबीआई ने बताया की हरिंदर शेखों ने मुल्लापुर में एक प्लॉट रोशनी अरोड़ा के साथ पार्टनरशिप में खरीदा है. इस प्लॉट के 50 फीसदी शेयर की कीमत 20 लाख रूपये है. इसके अलावा हरिंदर के बैंक में 14 लाख रूपये और उनकी पत्नी परमजीत के बैंक में 13 लाख रूपये मौजूद है. तथा 30 लाख की चार एफडी, सात लाख की फोरेक्सट्रेडिंग, नौ लाख के गहने और सात लाख रुपये अपने भाई को दिए हुए है. सीबीआई ने शेखों दंपति के खिलाफ मामला दर्ज करने की सिफारिस की हैं।