सीकर: BSNL जल्द देगा गांवों में 4G सेवा, दूरसंचार सलाहकार समिति की हुई बैठक

सीकर:  BSNL जल्द देगा गांवों में 4G सेवा, दूरसंचार सलाहकार समिति की हुई बैठक
Last Updated: 04 फरवरी 2024

सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती की अध्यक्षता में बिजिनेस एरिया झुंझुनूं की दूरसंचार परामर्श समिति की वित्तीय वर्ष 2023-24 की बैठक दूरसंचार जिला प्रबंधक कार्यालय सीकर में संपन्न हुई | इस दौरान दूरसंचार सलाहकार समिति सीकर, झुंझुनू एवं चुरू के अधिकारी उपस्थित रहेसांसद महोदय स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री द्वारा BSNL को दिए गए विशाल रिवाइवल पैकेज की सराहना की तथा इसे बीएसएनएल के पुनरुत्थान (Resurrection) के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम बताया।

Subkuz.com के पत्रकार ने बताया कि जिले के 125 गांवों में स्वदेशी तकनिक आधारित मोबाइल टावर लगाने की योजना है. केंद्र सरकार ने BSNL को जिले में 4जी टावर लगाने के लिए यूनिवर्सल ऑब्लिगेशन फंड (Universal Service Obligation Fund - USOF) से सहायता राशि दी तथा 4जी टावर पर स्वदेशी उपकरण स्थापित करने के निर्देश दिए है. ताकि भविष्य में टावर को 5जी में अपग्रेड करने में आसानी होटावर के पावर बैकअप के लिए जमीन पर सोलर सिस्टम हाई कैपेसिटी बैटरी लगेगी।

टावर लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराना

केंद्र सरकार की महत्वकांशी योजना के तहत गांवों को 4जी सेवा से जोड़ा जाएगा। राजस्थान के मुख्य सचिव ने सभी जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखकर BSNL को जल्द से जल्द 2000 वर्ग फिट जमीन प्रत्येक साइट के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने निर्देश का पालन करते हुए सभी उप-जिला अधिकारीयों (Sub Divisional Magistrate - SDM) को निर्देश जारी कर दिए।

जानकारी के अनुसार बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक (Assistant General Manager) अनिल पंवार ने बताया कि सभी स्थानों पर आरक्षित भूमि की पहचान कर इसके मुफ्त आवंटन की प्रक्रिया की जा रही है. पंवार ने बताया कि पहले चरण में टावर के लिए भूमिगत केबल बिछाने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं तथा जल्द ही सभी टावर लगा दिए जाएंगे। 

BSNL करेगा गांवों में 4G सेवा की शुरुआत

Subkuz.com के अनुसार सांसद ने बताया कि BSNL 4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट में दूरसंचार सुविधा से वंचित गांवों में 4G सेवा की जल्द शुरुआत करेगा और आवश्यक उपकरण संस्थापित किए जाएंगे। बताया की कुछ समय बाद सभी BTS पर भी यह सुविधा शुरू की जाएगी| झुंझुनू के महाप्रबंधक पवन खत्री ने बताया कि सीकर संभाग के सभी ब्लॉक मुख्यालय और गांवों को FTTH की हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा।

Subkuz.com ने बताया कि जिला दूरसंचार सलाहकार समिति के सभी सदस्यों ने FTTH और एयर फाइबर से मिल रही हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा के लिए बीएसएनएल के अधिकारियों और  कर्मचारियों की प्रशंसा की. बताया है कि BSNL सीकर के उपमहाप्रबंधक अजय सिंह चौहान, चुरू के उपमहाप्रबंधक अनिल विज, झुंझुनूं के उपमहाप्रबंधक सोहन लाल वर्मा ने समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया तथा जिलावासियों को नई दूरसंचार सेवाओं से जुड़ने का आग्रह किया।

Leave a comment