ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज और PM नरेंद्र मोदी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पहली इंडिया-ऑस्ट्रेलिया एनुअल समिट में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान हुई संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले की बात उठाई।
उन्होंने कहा कि मैंने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले की रिपोर्ट्स देखी हैं। मैंने इस बारे में PM एल्बनीज को बताया और उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई उनके लिए प्राथमिकता है।
दोनों देशों के बीच आर्थिक समझौता की उम्मीद
PM मोदी ने कहा कि हमारी टीमें दोनों देशों के बीच एक आर्थिक समझौते पर काम कर रही हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया PM ने कहा कि आज मैं और PM मोदी आर्थिक समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमत हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि हम इसे साल के अंत तक फाइनल कर लेंगे।
PM मोदी ने कहा- हमने आज इंडो-पैसेफिक रीजन में समुद्री सुरक्षा पर भी चर्चा की। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी में सुरक्षा सहयोग एक जरूरी पिलर है।
सयुंक्त प्रेस ब्रीफिंग में दोनों देशो के प्रधानमंत्री शामिल
द्विपक्षीय बैठक के साथ हुई समिट की शुरुआत
दोनों PM के बीच द्विपक्षीय बैठक के साथ समिट की शुरुआत हुई। इसके बाद दोनों देशों के बीच डेलिगेशन स्तर की बातचीत हुई। इसमें PM मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल भी शामिल हुए।
दोनों देशों के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत में दोनों देशों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
दोनों देशों ने एक्सचेंज किए MOU
समिट के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों ने MOU एक्सचेंज किए। ये MOU स्पोर्ट्स, सोलर टास्कफोर्स और ऑडियो-विजुअल को-प्रोडक्शन एग्रीमेंट से संबंधित थे।
राष्ट्रपति भवन में एल्बनीज को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
एल्बनीज को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के PM ने कहा- मैं गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए PM मोदी का धन्यवाद करता हूं। ऑस्ट्रेलिया और भारत बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम पार्टनर्स हैं और अपनी पार्टनरशिप को हर दिन और मजबूत बना रहे हैं। हम भारत के साथ सहयोग करना चाहते हैं और संस्कृति, आर्थिक संबंधों और सुरक्षा के क्षेत्र में अच्छे संबंध बनाना चाहते हैं।
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करते हुए ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी एल्बनीज।
साथ मिलकर दुनिया को बेहतर बना रहे दोनों देश
ऑस्ट्रेलियन PM ने कहा- क्रिकेट के मैदान में हम दुनिया का बेस्ट बनने के लिए कॉम्पिटिशन कर रहे हैं लेकिन हम साथ मिलकर दुनिया को बेहतर बना रहे हैं। दोनों देशों के महत्वपूर्ण रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए आज मैं PM नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करूंगा।
समिट से पहले, एल्बनीज ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की। जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि ऑस्ट्रेलिया PM का दौरा और ये समिट दोनों देशों के संबंधों को ऊंचे स्तर पर लेकर जाएगी