स्वतंत्रता दिवस पर भी पक्ष-विपक्ष ने साधा निशाना:गहलोत बोले राजस्थान मॉडल स्टेट है:सीपी जोशी बोले अत्याचार, पेपरलीक, में भी नंबर वन

स्वतंत्रता दिवस पर भी पक्ष-विपक्ष ने साधा निशाना:गहलोत बोले राजस्थान मॉडल स्टेट है:सीपी जोशी बोले अत्याचार, पेपरलीक, में भी नंबर वन
Last Updated: 15 अगस्त 2023

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी कांग्रेस-बीजेपी ने एक दूसरे की टाँगे खींचने में कोई कमी नहीं छोड़ी, दोनों पार्टियों के तरफ से आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले. पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने इसका आगाज किया. उन्होंने बड़ी चौपड़ पर  ध्वजारोहण के बाद कहा कि आज देश को बाँटने वाले लोग सत्ता में है. ये लोग देश में धर्म के नाम पर उन्माद फैलाते है. 

आज महंगाई चरम पर है, आम आदमी के बजट से बाहर है ये चीजे. लेकिन प्रधानमंत्री महंगाई, बेरोजगारी की बातो की जगह मन की बात पर चर्चा करते है. इस बात का पलटवार करते हुए सत्ता पक्ष के नेता राजेंद्र राठौर ने गोविन्द सिंह डोटासरा को जवाब देते हुए कहा कि,  अच्छा होता कि आज के दिन तो इस तरह की बचकानी हरकत न करते. लेकिन वो कहते है न जैसा मन होता है, मुहं से वैसी ही बाते निकलती है. 

वही राज्यस्तर के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुरे देश में सोशल सिक्योरिटी एक्ट लागू करने की बात की. और कहा की तीन साल कोरोना काल में चले जाने के बाद भी राजस्थान स्टेट देश में नंबर. 1 मॉडल स्टेट है. 

इस बात पर तीखा पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी. जोशी ने कहा कि, राजस्थान देश में मॉडल स्टेट है. महिला अत्याचार,  दलित अत्याचार. महंगाई,  बेरोजगारी, पेपर लीक, आदि सबमे राजस्थान नम्बर वन है. 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News