पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने थामा BJP का दामन

पूर्व कप्तान दीपक  हुड्डा और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने थामा BJP का दामन
Last Updated: 18 फरवरी 2024

पूर्व कप्तान दीपक  हुड्डा और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने थामा BJP का दामन 

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तेयारियां तेज कर दी है. चुना से पहले हरियाणा कई बड़े चेहरों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. इनमें भारतीय कब्बड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक  हुड्डा (Deepak Hooda) और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा (Sweety Boora ) ने बीजेपी में शामिल हो गए है. बीजेपी में शामिल होने वालों का खेल से लेकर राजनीतिक मैदान तक कैसा रहा सफर जाने....

स्वीटी बूरा का सफर

Subkuz.com ने बताया की बीजेपी में शामिल होने वाली स्वीटी बुरा बॉक्सिंग खिलाड़ी है. स्वीटी बूरा बॉक्सिंग भीम अवार्ड जीता है. स्वीटी ने विश्व चैंम्पियनशिप का खिताब भी जीता है. इनके पास 14 अंतर्राष्ट्रीय और 24 राष्ट्रीय स्वर्ण पदक है. स्वीटी बूरा हर साल हजारों महिला खिलाड़ियों को खेल सामग्री वितरित करती हैं और उनको कई प्रतियोगिताओं की तैयारी भी फ्री में करवाती हैं।

सतीश गुप्ता बीजेपी में हुए शामिल

जानकारी के अनुसार भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में रेवाड़ी के रहने वाले सतीश गुप्ता भी है. यह पेशे से अधिवक्ता (Advocate) है. बताया है कि सतीश गुप्ता को लगातार 2001 से 2004 तक जिला बार एसोसिएशन, रेवाड़ी का प्रधान चुना गया था और साल 2005 से 2010 तक रेवाड़ी जिला परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके है. वर्ष 2009 में सतीश गुप्ता ने रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और दूसरे स्थान पर रहे थे।

कौन है प्रशांत सन्नी यादव?

जानकारी के अनुसार प्रशांत सन्नी यादव भी भाजपा में शामिल हो गए है. सन्नी यादव ने बताया कि वह पीएम मोदी के विचारों से प्रेरित होकर राजनीति में आए है. उन्होंने कहां कि राजनीतिक मंच लोगों की जनसेवा करने का एकमात्र तरीका है. जानकारी के मुताबिक साल 2016 में प्रशांत सन्नी यादव ने जिला पार्षद का  चुनाव लड़ा और 3942 वोटों से जीत भी दर्ज की थी। उसके बाद यादव ने कई रैलियां और राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और राजनीति की मुख्य धारा में शामिल हुए।

कबड्डी खिलाडी दीपक हुड्डा हुए बीजेपी में शामिल

भारतीय जनता पार्टी में कई खिलाड़ी शामिल हुए है. इसमें रोहतक के रहने अर्जुन आवार्ड विजेता दीपक हुड्डा का नाम भी शामिल है. दीपक हुड्डा पूर्व भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान थे. हुड्डा ने हरियाणा राज्य के साथ-साथ  देश का नाम भी पूरी दुनिया में रोशन किया है. दीपक हुड्डा अपनी पत्नी स्वीटी बूरा के साथ भाजपा में शामिल हो गई हैं. दीपक हुड्डा की उपलब्धियां...

* वर्ष 2020 में अर्जुन आवार्ड से नवाजा गया था।

* वर्ष 2022 में राजस्थान गौरव पुरुस्कार मिला।

* वर्ष 2024 में भारतीय एक्सीलेंस अवार्ड।

* वर्ष 2016 में वर्लड फिटेस्ट खिलाड़ी का पुरुस्कार मिला था। वहीं इनकी।

 

Leave a comment