UP Political News: यूपी की टॉप दस वीआईपी सीटों का चुनावी हाल, राहुल और डिंपल से लेकर देखे अन्य स्टार उम्मीदवार का परिणाम, पढ़ें पूरी खबर

UP Political News: यूपी की टॉप दस वीआईपी सीटों का चुनावी हाल, राहुल और डिंपल से लेकर देखे अन्य स्टार उम्मीदवार का परिणाम, पढ़ें पूरी खबर
Last Updated: 05 जून 2024

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सब की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी हुई थी। उत्तर प्रदेश की कई हॉट सीटों पर स्टार उम्मीदवार भाग्य आजमाया है. जिनमे पीएम मोदी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, स्मृति इरानी और हेमामालिनी शामिल हैं।

आगरा: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम 4 जून (मंगलवार) घोषित कर दिया गया. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को इस बार नुकसान का सामना करना पड़ा हैं. यूपी की कई सीटों पर वीआईपी उम्मीदवार थे। जिनमे पीएम मोदी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, स्मृति इरानी और हेमामालिनी शामिल हैं। देखे कोनसी सीट पर कौन सा उम्मीदवार विजेता रहा हैं।

गोरखपुर संसदीय सीट

गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए पिछली बार 11 लाख 84 हजार 569 वोटों की गिनती हुई थी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन को सात लाख 17 हजार 125 यानी 60.55 प्रतिशत वोट हासिल हुए। इस बार के चुनाव में 11 लाख 54 हजार 452 मतों में से रवि किशन को मात्र पांच लाख 85 हजार 834 यानी 50.75 प्रतिशत वोट ही प्राप्त हुए जो पिछले बार की तुलना में 9.89 प्रतिशत कम हैं।

मथुरा संसदीय सीट

फिल्म अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी ने लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मथुरा लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की हैं। उन्हें 5,10,064 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश धनगर को 2,16,657 मत प्राप्त हुए हैं। हेमा ने 2,93,407 मतों से विजय प्राप्त की हैं। जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में में उन्होंने 2,93,471 मतों से जीत हासिल की थी।

मैनपुरी संसदीय सीट

मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने पार्टी की बादशाहत कायम रखते हुए जीत हासिल की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जयवीर सिंह को 2.21 लाख से भी ज्यादा वोटों के बड़े अंतराल से पराजित किया। मतों की गिनती पूरी होने के बाद अधिकारियों ने डिंपल को जीत का प्रमाण पत्र दिया। वर्ष 1996 से अब तक भाजपा इस सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी है। लगातार सपा का गढ़ बना हुआ हैं।

वाराणसी लोकसभा सीट

लोकसभा चुनाव 2024 के देश की सबसे हॉट सीटों में शुमार वाराणसी सीट के परिणाम पर सब की नजर टिकी हुई थी। क्योकि इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां से लगातार तीसरी बार भारी वोटों से विजय हासिल की हैं। यहां पीएम मोदी ने डेढ़ लाख से भी अधिक वोटों से विजयश्री प्राप्त की है। वे तीसरी बार पीएम बन सकते हैं।

कन्नौज संसदीय सीट

देश में हाट सीट में शामिल कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ी जीत दर्ज की। भाजपा से मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को उन्होंने 170076 मतों से परास्त किया।

रायबरेली लोकसभा सीट

रायबरेली और वायनाड से राहुल गांधी ने जीत की मुहर मुहर लगा दी। राहुल गांधी ने अपने प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश सिंह को करारी शिकस्त दी। राहुल गांधी ने तकरीबन चार लाख वोटों से जीत हासिल की। राहुल को सात लाख और भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को मात्र तीन लाख वोट ही प्राप्त हुए।

लखनऊ लोकसभा सीट

रक्षा मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने लगातार तीसरी बार लखनऊ लोकसभा सीट पर सफलता प्राप्त की है। राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा को करीब 96 हजार मतों से परास्त कर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई की राजनीतिक विरासत को संभाल कर रखा। 1991 में अटल के सांसद बनने के बाद से लगातार इस सीट पर कमल ही खिलता आ रहा हैं।

अमेठी लोकसभा सीट

संसदीय क्षेत्र अमेठी के शांत मतदाताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार को भारी जनादेश देकर इतिहास रच दिया। कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने एक लाख 67 हजार 196 मतों से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्मृति इरानी को परास्त कर दिया। नवनिर्वाचित सांसद को बधाई देने के लिए केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में काफी लोग आ जा रहे हैं।

Leave a comment