Columbus

UP Politics News: पूर्व मंत्री और कांग्रेस के सांसद के साथ कई नेता ने भाजपा का दामन थामा, ब्रजेश पाठक ने दिलाई पार्टी की शपथ

🎧 Listen in Audio
0:00

बहुजन समाज पार्ट की सरकार में मंत्री रहे सरदार सिंह, कांग्रेस के पूर्व सांसद संतोष कुमार सिंह और गोसाईगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक अभय कुमार सिंह के पिता सहित अन्य नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया हैं।

लखनऊ:  कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ-साथ अन्य पार्टी की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. प्रत्येक दिन कोई नेता, सांसद और मंत्री पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा है. ऐसे समय में भाजपा के विपक्षी दल पार्टी के किसी भी नेता या मंत्री मर भरोसा नहीं कर सकते है, क्योकि उनकी पार्टी छोड़कर कभी भी जा सकते हैं

ये नेता हुए भाजपा में शामिल

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार Subkuz.com ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे सरदार सिंह, कांग्रेस के पूर्व सांसद संतोष कुमार सिंह, गोसाईगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक अभय कुमार सिंह के पिता और पत्नी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति नाथ त्रिपाठी के पौत्र सोमेशपति नाथ त्रिपाठी, बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल गौतम के भाई प्रमोद कुमार चौधरी समेत विभिन्न दलों के लगभग 20-25 नेता ने सोमवार (२२ अप्रेल) को भारतीय जनता पार्टी का दामन थम लिया। इन सभी को भाजपा प्रदेश कार्यालय में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश कुमार पाठक ने पार्टी का दुपट्टा पहनकर सदस्यता ग्रहण कराई।

Leave a comment