Columbus

Lok Sabha Election: कनौज से अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव, अटकलों पर विराम लगाते हुए इस उम्मीदवार पर खेला दाव

🎧 Listen in Audio
0:00

उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक कन्नौज की लोकसभा सीट है जिसपर काफी दिनों से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा को लेकर सस्पेंस चल रहा था, जिसे सोमवार (२२ अप्रेल) को पार्टी बैठक में समाप्त कर दिया गया। इस सीट पर उम्मीदवार का नाम भी घोषित कर दिया गया हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कड़े मुकाबले वाली सीटों में शामिल कन्नौज लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम को लेकर चल रहे सस्पेंस को सोमवार को समाप्त कर दिया हैं। समाजवादी पार्टी की नई लिस्ट में यह साफ हो गया है कि इस सीट से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव (Akhilesh Yadav Kannauj) नहीं लड़ेगे। बल्कि यहां से पार्टी ने तेज प्रताप कुमार यादव को मौका देकर चुनाव मैदान में उतारा है। इसलिए अभी भी यह सीट यादव परिवार के हिस्से में हैं।

कौन से तेज प्रताप यादव?

तेज प्रताप कुमार यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के भाई के पोते यानी उनके भतीजे हैं। उनका विवाह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी राज कुमारी लक्ष्मी के साथ हुआ था। उन्होंने वर्ष 2014 में मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर समाजवादी पार्टी को जीत दिलाई थी। अब इस सीट पर अखिलेश कुमार यादव की पत्नी डिंपल यादव लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।

पार्टी ने सोमवार को जारी की नई सूची

 सूत्रों से प्प्राप्त जानकारी के अनुसार Subkuz.com ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने सोमवार (२२ अप्रेल) को उम्मीदवारों की एक नई सूची (List of Candidate) जारी की है, इसमें दो लोकसभा सीटों के ऊपर उतरे गए उम्मीदवारों के नाम हैं। प्रथम  नाम बलिया सीट से सनातन कुमार पांड्ये को उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा हैं।

बताया कि सनातन कुमार पांड्ये ने वर्ष 2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन की ओर से सपा का उम्मीदवार बनकर मैदान में उतरे थे। उन्होंने उस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी थी। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार सिंह मस्त को 469234 मत और समाजवादी पार्टी के सनातन कुमार पांडेय को 453475 मत प्राप्त हुए थे।दोनों के बीच हार का अंतर मात्र 15517 मत का ही था।

Leave a comment