Jharkhand: हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर होगी आज सुनवाई, रांची की विशेष अदालत में जवाब दाखिल करेगी ईडी

Jharkhand: हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर होगी आज सुनवाई, रांची की विशेष अदालत में जवाब दाखिल करेगी ईडी
Last Updated: 23 अप्रैल 2024

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमीं घोटाले के मामले में जमानत याचिका पर आज मंगलवार (23 अप्रैल) को विशेष अदालत में सुनवाई होगी।

Hemant Soren : रांची के बड़गाई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में आज हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर विशेष अदालत में सुनवाई होनी है। इससे पहले 16 अप्रैल को इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्पेशल कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से समय की मांग की थी। कोर्ट ने ईडी के आग्रह को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 23 अप्रैल को निर्धारित की थी।

75 दिन बाद लगाई गुहार: हेमंत

पूर्व सीएम हेमनट सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के 75 दिनों के बाद जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की थी। हेमंत की दाखिल याचिका पर 16 अप्रैल को ईडी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन के अदालत में सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से 23 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने की मांग की थी, जिसके बाद आज मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई होगी।

ईडी ने दायर किया मुकदमा

दरअसल, subkuz.com टीम को मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने हेमंत सोरेन को मनी लांड्रिंग के मामले में 31 जनवरी, 2024 को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। बताया गया कि ईडी ने इस मामले में लगभग 5500 पन्ने का एक अभियोजन शिकायत (prosecution complaint) भी दायर किया था, जिस पर विशेष अदालत ने संज्ञान भी ले लिया है। फिलहाल, हेमंत सोरेन गिरफ्तारी के बाद जेल में हैं।

जमानत याचिका पर आज सुनवाई

बता दें कि लैंड स्कैम केस में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने स्पेशल PMLA कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। सोरेन 31 जनवरी से जमीन घोटाला मामले के मनी लांड्रिंग केस में जेल में बंद हैं। उन्हें पूछताछ के लिए ईडी ने गिरफ्तार किया था। उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट मंगलवार (23 अप्रैल) यानी आज सुनवाई होनी है।

Leave a comment