उत्तर प्रदेश: जिले में फटाफट कट रहे बिजली कनेक्शन, क्या है वजह.....

उत्तर प्रदेश: जिले में फटाफट कट रहे बिजली कनेक्शन, क्या है वजह.....
Last Updated: 13 फरवरी 2024

 

उत्तर प्रदेश: जिले में फटाफट कट रहे बिजली कनेक्शन, क्या है वजह..... 

विधुत निगम बिल नहीं भरने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. गत 20 दिन में करीब डेढ़ हजार घरों के बिजली कनेक्शन काटे है. लेकिन इसके बाद भी इनसे राजस्व वसूलना विद्युत निगम के अधिकारियों के लिए चुनौती बना हुआ है. जिले में विद्युत निगम के करीब 11 लाख उपभोक्ता है. वर्तमान में दो लाख उपभोक्ता के बिजली बिल (Electricity Bill) बकाया (DUE) है. जिसमे बिल की राशि करीब 490 करोड़ रुपये है. इनमें से ज्यादातर उपभोक्ता ऐसे है जिन पर विद्युत निगम का सालों का बकाया हैं.

विद्युत निगम ने चलाई ओटीएस योजना

Subkuz.com को प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत निगम ने उपभोक्ताओं को बकाया राशि में छूट आसान किस्तों में जमा कराने के लिए 8 नवंबर को एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) योजना शुरू की थी. यह योजना 16 जनवरी तक चलाई गई थी. इस योजना में करीब 70 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया था. निगम इनसे लगभग 90 करोड़ रुपये ही वसूल पाया था.

बताया गया है कि लगातार जागरूक करने के बाद भी बचे हुए बकायेदार योजना का लाभ लेने नहीं पहुंचे। उसके बाद 17 जनवरी से विद्युत निगम इनके घर का कनेक्शन काटने में लगा हुआ है. विद्युत निगम अब तक 1490 कनेक्शन काट चुका हैं.

बकाया वसूलने के लिए नोटिस और कॉलिंग अभियान चलाया

विद्युत विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि बकायेदारों से बिल की राशि वसूलने के लिए विद्युत निगम के कर्मचारियों द्वारा घर-घर दस्तक दी जा रही है साथ ही उपभोक्ताओं को कॉल करके भी सूचित किया जा रहा है. इस अभियान के बाद भी उपभोक्ता बकाया बिल जमा कराने के लिए आगे नहीं रहे है. जिनकी बिल की राशि कम है वे ही उपभोकता बकाया जमा करा रहे है. इसी कारण विद्युत निगम को उम्मीद के हिसाब से राजस्व प्राप्त नहीं हो पा रहा हैं.

अधिकारीयों ने बताया कि बिजली उपभोकताओं को बिल की बकाया राशि जमा कराने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस में 15 दिन में बकाया राशि जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काटने की चैतावनी दी गई हैं.   

जिले में क्षेत्र के अनुसार बकायेदार और बिल की बकाया राशि

 क्षेत्र                       बकाएदार            बकाया राशि (करोड़ में)

ट्रांस हिंडन में          31500                       31

लोनी मुरादनगर       146643                    412

गाजियाबाद (नगर)     23205                    47

कुल                        201384                  490

 

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News