West Bengal News: मेदिनीपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम पर हमला, दो अधिकारी जख्मी, क्या है मामला

West Bengal News: मेदिनीपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम पर हमला, दो अधिकारी जख्मी, क्या है मामला
Last Updated: 06 अप्रैल 2024

पश्चिमी बंगाल के मेदनीपुर जिले में एनआईए (National Investigation Agency) की टीम पर हमला हुआ. भूपतिनगर में हुए विस्फोट मामले की तहकीकात करने पहुंची टीम के साथ यह घटना हुई।

West Bengal: पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम पर आत्मघाती हमला हुआ है. यह घटना शनिवार (६ अप्रेल) सुबह घटित हुई. अधिकारीयों ने Subkuz.com को बताया कि एनआईए की एक टीम अदालत से मिले निर्देश के आधार पर भूपतिनगर विस्फोट मामले की तहकीकात करने पहुंची थी. हमलावरों  ने गुस्से में आकर केंद्रीय जांच एजेंसी के वाहनों की खिड़कियां शीशे तोड़ दिए, जिसमें 2 अधिकारी जख्मी हो गए।

आखिर क्या है मामला

अधिकारी ने Subkuz.com के पत्रकार को बताया कि पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर शहर में साल 2022 में एक खतरनाक बम विस्फोट हुआ था. इस मामले में टीएमसी (अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस) के 8 नेताओं से पूछताछ होनी थी. लेकिन वे सब जांच अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुए. कोर्ट के आदेश पर एनआईए के अधिकारी टीम के साथ इसी सिलसिले में भूपतिनगर पहुंची थी, लेकिन वहां पर मौजूद भीड़ ने उनपर हमला कर दिया. अधिकारियों के वाहनों की खिड़कियों के कांच तोड़ दिए, जिससे दो अधिकारी जख्मी हो गए।

संदेशखाली में भी हुआ था हमला

जानकारी के मुताबिक दो माह पहले बंगाल के संदेशखाली में भी एनआईए की टीम लोगों ने हमला कर दिया था. बताया कि उस समय जांच एजेंसी के अधिकारी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के घर पर तहकीकात करने के लिए छापा मारने पहुंचे थे. इस घटना में 3 अधिकारी बुरी तरह जख्मी हो गये थे. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. जानकारी के मुताबिक संदेशखाली के आरोपी नेता शाहजहां शेख अभी सीबीआई (Central Bureau of Investigatio) की कस्टडी में हैं।

Leave a comment
 

Latest Columbus News