प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को हरियाणा गुरुग्राम पहुंचेंगे, द्वारका एक्सप्रेस- वे का करेंगे उद्धघाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को हरियाणा गुरुग्राम पहुंचेंगे, द्वारका एक्सप्रेस- वे का करेंगे उद्धघाटन
Last Updated: 06 मार्च 2024

हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा स्तर पर उद्घाटन करते हुए यह जानकारी दी कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को गुरुग्राम सकते हैं, और 10 या 11 मार्च के बाद चुनावों की घोषणा हो सकती है। पीएम मोदी द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्धघाटन करेंगे।

Haryana: पीएम नरेंद्र मोदी 11 मार्च को हरियाणा गुरुग्राम सकते हैं इसी दौरान वे द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्धघाटन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोकसभा चुनाव के चलते विधानसभा स्तर पर उद्धघाटन करते हुए कहा कि 3-4 दिन में सभी सनासदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी। भारतीय जनता पार्टी की चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी हैं, करीब 200 प्रत्याशियों का चयन हो चुका है। 

BJP कार्यकर्त्ता कार्यक्रम में शामिल हुए

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि इस समय सभी 90 विधानसभा सीटों पर करीब 1.5 लाख लोग मेरे साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये भावना ही है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इतनी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये संख्या दर्शाती है कि इस बार लोकसभा चुनाव में फिर से 2019 जैसी स्थिति होने वाली है। फिर से मोदी की सरकार आएगी।

लोकसभा चुनाव कार्यकाल का उद्धघाटन के बारे में समझट हुए कहा कि आज से 100 फीसद चुनाव मोड़ पर पार्टी जाएगी। हरियाणा में लोकसभा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी की जित दर्ज करनी है। इसके लिए हर कार्यकर्त्ता को आगामी चुनाव कार्य में लगा दिया गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपीलकी कि वे केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को जनता के सामने प्रस्तुत करें। उन्हें बताया जाये कि उन्हें क्यों बीजेपी को वोट देना चाहिए। किसी की बिना पैसे दिए नौकरी लगी है, बुजुर्ग को पेंशन मिल रही है ये सब उन्हें बताया जाए। मतदाताओं से बार-बार जाकर उनकी बातें को सुननी है ताकि उनका मन और मत दोनों पूरी तरह से भाजपा के साथ हो।

 11 मार्च को गुरुग्राम पहुंचेंगे : पीएम मोदी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 10 या 11 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा हो सकती है। उन्होंने बताया कि 11 मार्च को फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुग्राम आएंगे। वहां वो द्वारका एक्सप्रेस- वे का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले ही कह चुके हैं कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर पार्टी 2019 के प्रदर्शन को फिर से दोहराएगी। लोकसभा चुनाव को लेकर वह लगातार दिल्ली और हरियाणा के अन्य जिलों में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मीटिंगों का भी आयोजन किया जा रहा है।

Leave a comment