प्रधानमंत्री मोदी का केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र का दो दिवसीय दौरा, तीनों राज्यों को 27-28 फरवरी को मिलेगी सौगात

प्रधानमंत्री मोदी का केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र  का दो दिवसीय दौरा, तीनों राज्यों को 27-28 फरवरी को मिलेगी सौगात
Last Updated: 18 मार्च 2024

पीएम मोदी (27-28 Feb.) दो दिवसीय दौरा शेड्यूल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज मंगलवार को केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। पेम मोदी इन तीनों राज्यों में कई परियोजनाओं का उद्धघाटन और विकास कार्यों की सौगात देंगे। पीएम मोदी दौरे के दौरान अपनी यात्रा केरल राज्य से शुरू करेंगे और बुधवार (28 फरवरी) को महाराष्ट्र में समाप्त करेंगे।

PM मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के अनुसार, मंगलवार 27 फरवरी को प्रात: करीब 10:45 बजे केरल के तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) का दौरा करेंगे। शाम करीब 5:15 बजे PM मोदी तमिलनाडु के मदुरै में 'क्रिएटिंग फ्यूचर - डिजिटल मोबिलिटी फॉर ऑटोमोटिव MSME एंटरप्रेन्योर्स' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

केरल के बाद पीएम मोदी बुधवार, 28 फरवरी को सुबह लगभग 9:45 बजे तमिलनाडु के थूथुकुडी में  ₹17,300 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद PM मोदी 4:30 बजे, महाराष्ट्र के यवतमाल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और ₹4900 करोड़ से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान और अन्य योजनाएं भी शुरू करेंगे।

PM मोदी का केरल दौरा

subkuz.com को मिली जनकारी के अनुसार, पीएम मोदी केरल राज्य की यात्रा के दौरान 27 फरवरी को, देश के अंतरिक्ष क्षेत्र की पूर्ण क्षमता में सुधार लाने के दृष्टिकोण और क्षेत्र में तकनीकी अनुसंधान के साथ विकास क्षमता को बढ़ाने के लिए तिरुवंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में 3 मुख्य अंतरिक्ष बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास करेंगे। अंतरिक्ष क्षेत्र में विश्व स्तरीय तकनीकी सुविधाएं प्रदान करने वाली ये तीनों परियोजनाएं करीब 1800 करोड़ रुपये की लागत पर विकसित की गई हैं।  

PM मोदी गगनयान मिशन की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे और नामित अंतरिक्ष यात्री को 'अंतरिक्ष यात्री पंख' प्रदान करेंगे। बताया गया कि गगनयान मिशन भारत का पहला मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम है।

तमिलनाडु में प्रधनमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दोपहर को तमिलनाडु और शाम को लगभग 5:15 बजे मदुरै में 'क्रिएटिंग फ्यूचर - डिजिटल मोबिलिटी फॉर ऑटोमोटिव MSME उद्यमियों (एंटरप्रेन्योर्स)' कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान, वह भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में MSME के समर्थन और उत्थान के लिए डिजाइन की गई दो प्रमुख पहल - TVS ओपन मोबिलिटी प्लेटफॉर्म और TVS मोबिलिटी-CII सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लॉन्च करेंगे।

उसके बाद पीएम मोदी बुधवार, 28 फरवरी को प्रातः करीब 9:45 बजे, तमिलनाडु के थूथुकुड़ी में 17,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। जानकारी के अनुसार, V.O. चिंदबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी इस बंदरगाह को देश का पहला हरित हाइड्रोजन हब बंदरगाह बनाने के उद्देश्य से विभिन्न कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजनाओं में हाइड्रोजन उत्पादन, अलवणीकरण सयंत्र और बकरिंग सुवुधा आदि शामिल हैं।

 पीएम मोदी  हरित नौका पहल के तहत भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज का भी शुभारंभ करेंगे। यह जहाज कोचीन शिपयार्ड द्वारा निर्मित है और स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को अपनाने और देश की नेट-शून्य प्रतिबद्धताओं के साथ एक अग्रणी कदम है। साथ ही, प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान दस राज्यों में 75 प्रकाशस्तंभों में पर्यटन सुविधाएं भी उपलब्ध करवाएंगे। इसके अलावा सड़क और रेल परियोजनाएं भी इनमें शामिल हैं।

 

महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री

पीएम मोदी तमिलनाडु के दौरे के बाद बुधवार को महाराष्ट्र पहुंचेंगे। उनके शेड्यूल के मुताबिक, प्रधानमंत्री शाम लगभग 4:30 बजे महाराष्ट्र के यवतमाल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शमिल होंगे और 4,900 करोड़ रूपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्धघाटन करेंगे। पर वह कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) योजना के तहत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की 16वीं किस्त सार्वजनिक कार्यक्रम में जारी करेंगे। इससे 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को 3 लाख करोड़ से अधिक की रकम ट्रांसफर की जा चुकी है।

पीएम मोदी 'नमो शेतकारी महासंमान निधि' योजना की लगभग ₹3,800 करोड़ की दूसरी और तीसरी किस्त वितरित करेंगे, जिससे पूरे महाराष्ट्र में लगभग 88 लाख लाभार्थी किसानों को लाभ मिलेगा। साथ ही राज्य भर में 5.5 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को 825 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड भी वितरित करेंगे।

पीएम मोदी पूरे महाराष्ट्र में 1 करोड़ आयुष्मान कार्डों के वितरण की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा राज्य में OBC कैटेगरी के लाभार्थियों के लिए मोदी आवास घरकुल योजना का शुभारंभ करेंगे।

पीएम मोदी महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र को लाभ पहुंचाने वाली कई सिंचाई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) और बलिराजा जल संजीवनी योजना (BJSY) के तहत 2750 करोड़ रुपये से अधिक की संचयी लागत पर विकसित की गई हैं। इनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में सड़क और रेल विकास के लिए कई योजनाओं की सौगात देंगे।

 

 

 

 

Leave a comment