बिहार न्यूज़: विधान परिषद की 11 सीटों पर 21 मार्च को होगा चुनाव, सीएम नीतीश कुमार सहित 11 दिग्गजों का कार्यकल होगा पूरा

बिहार न्यूज़: विधान परिषद की 11 सीटों पर 21 मार्च को होगा चुनाव, सीएम नीतीश कुमार सहित 11 दिग्गजों का कार्यकल होगा पूरा
Last Updated: 27 फरवरी 2024

बिहार न्यूज़: विधान परिषद की 11 सीटों पर 21 मार्च को होगा चुनाव, सीएम नीतीश कुमार सहित 11 दिग्गजों का कार्यकल होगा पूरा 

बिहार में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव आयोग की तरफ से चुनावों की घोषणा की गई है। 4 मार्च को नोटिफेक्शन जारी किया जायेगा। इसके बाद 21 मार्च को चुनाव करवाए जायेंगे। जिनमें सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन सहित 11 दिग्गज नेताओं का कार्यकाल 6 मई 2024 को समाप्त हो रहा है। बताया गया कि इससे पहले निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

6 मई को पद रिक्त हो रही 11 सीटें 

सूत्रों के मुताबिक, बिहार विधान परिषद चुनाव की 11 सीटें 6 मई 2024 को खाली हो रही है। इसके लिए निर्वाचन आयोग इलेक्शन की तैयारियों में जुट गया है। विधान परिषद की इन 11 सीटों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी सीट शामिल हैं। CM नीतीश कुमार के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, प्रेमचन्द मिश्रा, खालिद अनवर, मंगल पांडेय, रामेश्वर महतो, शैयद शाहनवाज हुसैन, रामचंद्र पूर्वे, संजय कुमार झा और संतोष कुमार का नाम सूचि में शामिल किया गया है।

CM नीतीश और पूर्व CM राबड़ी देवी का कार्यकाल पूरा

11 सीटों पर निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल मई 2024 में समाप्त हो रहा है। उन 11 सीटों में अन्य नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी शामिल हैं। राबड़ी देवी को फिर से विधान परिषद भेजने के लिए बैठक भी की गई। वहीं शाहनवाज हुसैन और मंगल पांडेय के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है। और संजय पासवान के बेटे को विधान परिषद् में भेजे जाने की चर्चा है। जानकरी के अनुसार, एक दिन पहले JDU के गोपाल मंडल ने शाहनवाज हुसैन के लोकसभा चुनाव को लेकर टिप्पणी भी की थी। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि भागलपुर लोकसभा सीट JDU के खाते में ही जुड़ेगी। बताया गया कि इससे पहले भी जब बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नई सरकार बनी थी तो शाहनवाज हुसैन और मंगल पांडेय को मंत्री पद जरूर दिया जाएगा। लेकिन, अब तक ऐसा नहीं हुआ। वहीं दोनों वरीय नेताओं के क्षेत्र की जनता उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा कर रहे थे।

विधान परिषद इलेक्शन 2024 शेड्यूल

नोटिफिकेशन डेट - 04 मार्च

नामांकन करने की डेट : 11 मार्च

नामांकन पत्रों की जाँच : 12 मार्च

नामांकन वापसी : 14 मार्च

चुनाव के लिए मतदान : 21 मार्च

मतों की गणना : 21 मार्च शाम

 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News