वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार (22 फरवरी) अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। वहां उन्होंने शुक्रवार को कई परियोजनाओं की शुरुआत करने का एलान किया। अधिकारीयों ने बताया कि शुक्रवार (23 फरवरी) को पीएम मोदी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागी, सांसद संस्कृत और सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से वार्तालाप करेंगे। इसके तहत पीएम मोदी 5-5 प्रमुख प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे।
संत गुरु रविदास की जयंती में होंगे सम्मिलित
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह करीब 11:15 बजे संत गुरु रविदास जन्मस्थली पर पूजा-अर्चना एवं दर्शन करेंगे। इसके बाद गुरु रविदास के 647वें जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वाराणसी दौरे पर आये पीएम मोदी ने गुरुवार देर रात को 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ' काशी पहुंचने के बाद (मैंने) शिवपुर-लहरतारा-फुलवरिया मार्ग का निरीक्षण किया। वाराणसी में कई शहरी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे : मोदी
इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी 'X' पर लिखा,'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए निरंतर दृढ़ता के साथ क्रियाशील रहते हैं। उसी के दौरान शुक्रवार को वाराणसी जनपद में 13 हजार करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न लोक-कल्याणकारी विकास परियोजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं। जिनमें सड़क,शिक्षा, पर्यटन, उधोग, स्वास्थ्य और वस्त्र से जुड़ी सभी परियोजनाएं 'विकसित भारत' के विकसित उत्तर प्रदेश' की संकल्पना की सफलता में अधिक सहायक होंगी।
PM मोदी जनसभा को करेंगे सम्बोधित
subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज शुक्रवार (23 फरवरी) वाराणसी में हैं। रविदास की भव्य मूर्ति का अनावरण करने के बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जिसके दौरान वह करखिया अमूल प्लांट परिसर में 13 हजार से अधिक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसमें सबसे अहम अमूल के सबसे बड़े संयंत्र बनास डेयरी का उद्घाटन होगा। इस परियोजना की शुरुआत से करीब 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। बताया कि इसकी शुरुआत के बाद यूपी के पूर्वी क्षेत्र के किसानों और गौपालकों की आमदनी भी दोगुनी होगी। कंपनी दुग्ध उत्पादकों को वर्ष के अंत में अपने लाभांश का कुछ प्रतिशत भुगतान भी करेगी।
कई सड़क कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्धघाटन
आगे बताया गया कि वाराणसी की सड़क कनेक्टिविटी को और अधिक बेहतर बनाने के लिए, पीएम नरेंद्र मोदी NH-233 के घरघरा-ब्रिज-वाराणसी खंड के फॉर लेन के साथ अन्य कई सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री सेवापुरी में एचपीसीएल (HPCL: Hindustan Petroleum Corporation Limited) के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, यूपीएसआईडीए (UPSIDA) एग्रो पार्क करखियांव में बनारस काशी संकुल दूध प्रसंस्करण इकाई, करखियांव में विभिन्न बुनियादी ढांचे का कार्य और बुनकरों के लिए रेशमी कपड़ा छपाई सामान्य सुविधा केंद्र का भी शिलान्यास करेंगे.”