सीएम योगी ने एंटी भू - माफिया सेल का किया गठन, अवैध रूप से जमींन कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ होगा एक्शन

सीएम योगी ने एंटी भू - माफिया सेल का किया गठन, अवैध रूप से जमींन कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ होगा एक्शन
Last Updated: 27 फरवरी 2024

सीएम योगी ने एंटी भू - माफिया सेल का किया गठन, अवैध रूप से जमींन कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ होगा एक्शन 

यूपी न्यूज़: उत्तर प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों में शामिल बदमाशों पर शिकंजा कसने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब भूमाफियाओं के खिआफ़ एक्शन लेगी। योगी सरकार ने इसके लिए एंटी माफिया सेल का गठन किया है। एंटी भू-माफिया सेल जमीन पर कब्जा करने वाले अपराधियों को चिन्हित करेगा। 'एंटी भूमाफिया सेल' भू-माफिया पर सीधी कार्रवाई करेगा। अपराधी पर गुंडा और गैंगस्टर Act के तहत एक्शन लिया जायेगा। सभी क्षेत्र के थानों और पोर्टल से जमीन पर कब्जों के मामलों की जानकारी ली जाएगी। भू-माफियों के खिलाफ हुई कार्रवाई को भू-माफिया पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा ताकि जानकारी रहे कि कौन से भूमाफिया पर ऐक्शन हुआ है और कोनसे पर नहीं।

क्या है एंटी भू-माफिया सेल

जानकारी के अनुसार, लखनऊ पुलिस कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल ने डीसीआरबी (DCRB) के मौजूदा इंचार्ज को एंटी भू माफिया सेल का इंचाज बनाया है। ये गठित सेल जमीन पर कब्जा जमाने से जुड़ी सभी शिकायतों की जांच करेगी। और इसमें भूमाफियाओं को चिन्हित किया जाएगा। जांच के दौरान उनके आपराधिक मामले सामने आते हैं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा। ऐसे अपराधियों पर गुंडा और गैंगस्टर अधिनियम के तहत निरुद्ध किया जाएगा। साथ ही सेंट्रलाइज्ड मॉनीटरिंग सेल के जरिये इनके खिलाफ एक्शन की पूरी मॉनीटरिंग करेगी।

लखनऊ से आया मामला सामने

गौरतलब है कि हाल ही में देवरिया जमीन विवाद का मामला सामने आया था, बताया गया कि इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद लखनऊ में भी जमीन विवाद को लेकर तिहरा हत्याकांड हुआ था। जिला स्तर पर भी तमाम ऐसे भूमाफिया की पहले ही पहचान कर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। हालांकि राज्य के जिले, तहसील और ब्लॉक स्तर पर जमीन पर कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर समय रहते उचित कार्रवाई होने से कई बार ऐसी बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। भू-माफिया अपनी गैंग बनाकर कीमती जमीनों को हासिल करने की कोशिश में रहते हैं।

 

 

Leave a comment