Columbus

Army Chief: जनरल आसिम मुनीर का अहम बयान! 'पाकिस्तान हिंदू धर्म से नहीं, कलमे की बुनियाद पर बना'

🎧 Listen in Audio
0:00

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने ओवरसीज सम्मेलन में हिंदू धर्म से अलग पाकिस्तान के दो-राष्ट्र सिद्धांत पर बयान दिया और पाकिस्तानियों से आर्थिक मदद की अपील की।

Pakistan Army Chief General Asim Munir: पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने 3 से 16 अप्रैल 2025 तक इस्लामाबाद में आयोजित ओवरसीज पाकिस्तानियों के पहले सालाना सम्मेलन में अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया। जनरल मुनीर ने पाकिस्तान के दो-राष्ट्र सिद्धांत, कश्मीर और गाजा मुद्दे पर अपने विचार रखे, जिनमें उन्होंने हिन्दू धर्म और पाकिस्तान के बीच अंतर को स्पष्ट किया।

पाकिस्तान और हिन्दू धर्म के बीच अंतर की बात

जनरल मुनीर ने सम्मेलन में कहा, "हम जीवन के हर पहलू में हिंदुओं से अलग हैं। हमारे धर्म, रिवाज, परंपराएं और सोच अलग हैं, और यही कारण है कि पाकिस्तान की नींव हमारे पूर्वजों ने रखी थी।" उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान दो-राष्ट्र सिद्धांत पर आधारित है, जो मोहम्मद अली जिन्ना की विचारधारा का हिस्सा था।

कलमे की बुनियाद पर बने पाकिस्तान और मदीना

जनरल मुनीर ने दावा किया कि दुनिया में केवल दो राष्ट्र हैं जो अल्लाह ने कलमे की बुनियाद पर बनाए हैं - एक मदीना और दूसरा पाकिस्तान। उन्होंने कहा, "अल्लाह ने 1300 साल के बाद पाकिस्तान को बनाया।"

ओवरसीज पाकिस्तानियों से आर्थिक मदद की अपील

जनरल मुनीर ने विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों से अपील करते हुए कहा, "आप अपने मुल्क से मोहब्बत दिखा रहे हैं, पैसे भेजकर और निवेश करके।" उनका भाषण भावनात्मक अपील के साथ-साथ पाकिस्तान के लिए आर्थिक मदद की गुहार भी था।

कश्मीर और गाजा पर बयान

अपने भाषण के अंत में जनरल मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की शिरगर्द नस बताया और गाजा में इजरायल की कार्रवाई की आलोचना करते हुए फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन जताया। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान के अन्य बड़े नेता भी उपस्थित थे।

Leave a comment