Israel Palestinian War: गाज़ा पर मंडरा रहा है इजरायली सेना का कहर, स्कूल पर किया हमला, 15 फलस्तीनियों की मौत

Israel Palestinian War: गाज़ा पर मंडरा रहा है इजरायली सेना का कहर, स्कूल पर किया हमला, 15 फलस्तीनियों की मौत
Last Updated: 04 अगस्त 2024

गाजा शहर में विस्थापितों को पनाह देने पर इजरायली सेना ने स्कूल पर वार किया। इस हमले में 15 फलस्तीनी मारे गए। इसके कुछ घंटे बाद कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हुए दो हमलो के दौरान हमास कमांडर सहित नौ आतंकवादियों की मौत। इजरायली सेना का कहना है कि स्कूलों का इस्तेमाल दुश्मनों को छिपाने और हथियार बनाने के लिए किया जा रहा हैं।

Israel Hamas War: ख़बरों के मुताबिक इजरायल अब कई मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे में उसका हमास के विरुद्ध होकर गाजा पर लगातार हमला करना बंद नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, हिजबुल्ला के साथ ईरान खड़ा हैं। लेकिन इजरायली सेना के आतंकियों को खत्म करने से पीछे नहीं हट रही है। इस दौरान गाजा में एक स्कूल पर हुए इजरायली हमले से 15 फलस्तीनी को अपनी जान देनी पड़ी। हमले के कुछ घंटे बाद वेस्ट बैंक में हुए दो हमलों में एक स्थानीय हमास कमांडर के साथ नौ आतंकवादी भी मारे गए।

हमला करने की फिराक में था कमांडर

रिपोर्ट के अनुसार कहा कि गाजा शहर में बेघर लोगों को रहने की जगह देने वाली एक स्कूल पर इजरायली सेना ने हवाई हमले किए। वहीं, दूसरी ओर इज़रायली सेना ने कहा कि वेस्ट बैंक में दो हवाई हमले हुए, जिसमें पहला हमला तुल्कर्म के एक शहर में एक वाहन पर किया गया, इस हमले में एक आतंकवादी सेल की मौत हो गई। जिस पर इजराइली सेना ने कहा था कि वह हमला करने के इरादे से था।

फलस्तीनी कर रहा राज्य की मांग

इजरायली सेना ने बताते हुए कहा कि स्कूलों का इस्तेमाल हमास के लिए आतंकवादियों को छिपाने और हथियार बनाने के लिए किया जा रहा है इसके साथ ही उसे कमांड सेंटर के रूप में भी काम लिया जा रहा हैं। इन बयानों के तहत हमास ने इजरायल द्वारा लगाये गए आरोपों से इनकार कर दिया है उनका कहना हैं कि स्कूल और अस्पताल नागरिक सुविधाओं के लिए होता है।

बता दें कि गाजा शहर में इजराइल-हमास युद्ध से पहले वेस्ट बैंक में विवाद बढ़ रहा था और समय के साथ यह बढ़ता चला गया। इन इलाको में लगातार इजरायली सेना हमले कर रही है उनका कहना है कि जिन क्षेत्रों में भयानक हमले हो रहें हैं, फलस्तीनी उन्ही इलाको में एक राज्य की मांग कर रहा हैं।

राजनयिक संपर्क से दी सूचना

खबरों के मुताबिक, फलस्तीनी क्षेत्रों में आतंकवादियों द्वारा जो ताजा हमले किए जा रहे हैं, वह ईरान और लेबनान के हिज़्बुल्लाह समूह के मध्य इजरायल के बढ़ते तनाव के कारण हुए हैं। इसके अलावा पहले भी व्यापक संघर्ष की उम्मीदें  जगाई गई थी। शनिवार को क्षेत्रीय तनाव को कम करने के लिए अमेरिका और फ्रांस, ब्रिटेन, इटली और मिस्र के साथ अंतरराष्ट्रीय साझेदारों ने राजनयिक संपर्क जारी रखा।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News