लेबनान में इजरायल का कहर जारी; एयर स्ट्राइक हमले में 105 लोगों की हुई मौत, एक हफ्ते में सातवां कमांडर हुआ ढेर

लेबनान में इजरायल का कहर जारी; एयर स्ट्राइक हमले में 105 लोगों की हुई मौत, एक हफ्ते में सातवां कमांडर हुआ ढेर
Last Updated: 2 घंटा पहले

हिजबुल्लाह चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी लेबनान में इजरायल का कहर थम नहीं रहा है। रविवार को भी इजरायल ने पूरे लेबनान में भीषण बमबारी की। इसमें 105 लोगों की जान गई है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हवाई हमलों में 359 लोग घायल हुए हैं। सबसे अधिक 48 मौतें ऐन अल-डेलब और टायर क्षेत्र में हुई हैं।

Israel - Hizbollah: हिजबुल्लाह के प्रमुख सैय्यद हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी लेबनान में इजरायल का आतंक जारी है। रविवार को इजरायल ने लेबनान के विभिन्न हिस्सों में भीषण बमबारी की, जिसमें 105 लोगों की जान चली गई। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन हवाई हमलों में 359 लोग घायल हुए हैं। सर्वाधिक 48 मौतें ऐन अल-डेलब और टायर क्षेत्र में हुई हैं।

बालबेक-हर्मेल  में 33 लोगो की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों ने काना अस्पताल को गंभीर क्षति पहुँचाई है। इसके अतिरिक्त, बेका घाटी के बालबेक-हर्मेल में हुए इजरायली हमले में 33 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 97 लोग घायल हुए हैं। इजरायल ने पहली बार लेबनान के कोला क्षेत्र में भीषण बमबारी की है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायली लड़ाकू विमान पूरे देश में लगातार हवाई हमलों में जुटे हुए हैं।

फिलिस्तीन मोर्चे में 3 नेता मारे गए

बेरूत के कोला जिले में फिलिस्तीन मुक्ति मोर्चा के तीन नेता हवाई हमले में मारे गए हैं। इसके अलावा, इजरायली सेना ने बेका घाटी में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हमले किए हैं। इजरायली सेना ने घोषणा की है कि वह हिजबुल्लाह के हथियार डिपो को निशाना बनाना जारी रखेगी।

लेबनान सरकार के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों में अब तक 1,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 6,000 लोग घायल हुए हैं।

1- रविवार को इजरायली वायुसेना ने पश्चिमी यमन में एक बार फिर बड़ा हवाई हमला किया। यह हमला इजरायल ने हूती विद्रोहियों द्वारा किए गए बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में किया। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हुए हैं। इससे पहले, जुलाई में इजरायल ने यमन के होदेइदाह बंदरगाह को निशाना बनाया था।

2- हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह का शव बंकर से बरामद किया गया है। उनके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार, 27 सितंबर को इजरायली हवाई हमले में नसरल्लाह की मौत हुई थी। इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय को लक्ष्य बनाया था।

3- इजरायली सेना के अनुसार, हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह के साथ संगठन के 20 अन्य सदस्यों की भी जान गई है। इससे पहले इजरायली हवाई हमलों में कई अन्य कमांडरों को भी मार गिराया गया था, जिनमें फुआद शुकर और इब्राहिम अकील के नाम प्रमुख हैं।

4- इजरायल ने एक सप्ताह के भीतर हिजबुल्लाह के सातवें कमांडर को भी ढेर कर दिया है। इस कमांडर का नाम नबील कौक था, जो हिजबुल्लाह की केंद्रीय परिषद का उप प्रमुख था।

5- लेबनान पर इजरायल के भीषण हमलों के बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जल्द ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत करेंगे। हसन नसरल्लाह की मौत के बाद, यह दोनों नेताओं के बीच पहली बातचीत होगी।

Leave a comment
 

Latest Columbus News

ट्रेंडिंग News