PM मोदी श्रीलंका पहुंचे, बारिश में हुआ भव्य स्वागत। रक्षा, ऊर्जा और डिजिटल सहयोग पर 7 समझौतों की उम्मीद। भारत की 4.5 अरब डॉलर की मदद को मिली सराहना।
PM Modi Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तीन दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका पहुंचे। यह दौरा भारत-श्रीलंका के द्विपक्षीय संबंधों को एक नई ऊंचाई देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, खासतौर पर रक्षा, ऊर्जा, डिजिटलीकरण और व्यापार जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को लेकर।
भारी बारिश में हुआ पीएम मोदी का भव्य स्वागत
कोलंबो पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ समेत पांच वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे। हवाई अड्डे से लेकर होटल तक, भारी बारिश के बावजूद स्थानीय लोग और भारतीय समुदाय पीएम मोदी की झलक पाने के लिए उमड़े। यह दृश्य दोनों देशों के बीच भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है।
बैंकॉक से श्रीलंका पहुंचे पीएम मोदी
श्रीलंका से पहले पीएम मोदी ने बैंकॉक में BIMSTEC शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया, जहां बंगाल की खाड़ी क्षेत्रीय सहयोग पर चर्चा हुई। इसके तुरंत बाद वे श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचे, जहां द्विपक्षीय मुद्दों पर अहम बातचीत होनी है।
द्विपक्षीय बैठक में 7 समझौतों पर मुहर की उम्मीद
शनिवार को पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच व्यापक बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के बीच कम-से-कम 7 समझौतों को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। इन समझौतों में प्रमुख रूप से रक्षा, ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल कनेक्टिविटी और व्यापार को लेकर साझेदारी शामिल है। इसके अलावा तीन और सहमतियों पर भी काम जारी है।
रक्षा समझौते से जुड़े ऐतिहासिक अध्याय पर विराम
अगर रक्षा सहयोग पर समझौते पर हस्ताक्षर होते हैं, तो यह भारत-श्रीलंका रक्षा संबंधों में एक ऐतिहासिक मोड़ होगा। यह लगभग 35 साल पहले की उस घटना को पीछे छोड़ने का संकेत होगा, जब भारत ने श्रीलंका से IPKF (Indian Peace Keeping Force) को वापस बुलाया था।
भारत की वित्तीय सहायता को मिली वैश्विक सराहना
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब श्रीलंका धीरे-धीरे आर्थिक संकट से उबर रहा है। भारत ने संकट के समय श्रीलंका को 4.5 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता दी थी, जिसे दुनिया की सबसे बड़ी द्विपक्षीय सहायता में गिना गया। भारत के उच्चायुक्त संतोष झा के अनुसार, भारत की सहायता को श्रीलंका में अत्यधिक सराहना मिली है।
ऊर्जा और बुनियादी ढांचे में नए आयाम
पीएम मोदी और श्रीलंकाई राष्ट्रपति सामपुर सोलर प्रोजेक्ट का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे, जो ऊर्जा सुरक्षा में बड़ा योगदान देगा। इसके अलावा वे अनुराधापुर में भारत की सहायता से तैयार दो विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
आध्यात्मिक जुड़ाव भी एजेंडे में
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके 6 अप्रैल को ऐतिहासिक शहर अनुराधापुर जाएंगे, जहां वे महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। यह दौरा भारत और श्रीलंका के सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।