Taiwan Typhoon Krathon: ताइवान पर मंडराया तूफान क्रैथॉन का खतरा, प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज बंद रखने का किया एलान; 'लॉकडाउन' जैसे लग रहे हालात

Taiwan Typhoon Krathon: ताइवान पर मंडराया तूफान क्रैथॉन का खतरा, प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज बंद रखने का किया एलान; 'लॉकडाउन' जैसे लग रहे हालात
Last Updated: 5 घंटा पहले

तूफान क्रैथॉन ताइवान की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते ताइवान की सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। संभावित गंभीर स्थिति को देखते हुए ताइवान ने राजधानी ताइपे सहित देश के बड़े हिस्सों में ऑफिस, स्कूल-कॉलेज और वित्तीय बाजारों को बंद करने का फैसला किया हैं।

ताइवान: फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान क्रैथॉन अब ताइवान की ओर बढ़ रहा है, जिसके चलते ताइवान सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं। बुधवार को राजधानी ताइपे सहित देश के बड़े हिस्सों में सभी ऑफिस, स्कूल-कॉलेज, और वित्तीय बाजार बंद कर दिए गए हैं। तूफान के कारण ताइवान में हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है, और बुधवार को सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। सरकार ने संभावित जोखिम को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और तटीय इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की हैं।

तूफान से भारी तबाही की आशंका

ताइवान के मौसम विभाग ने तूफान क्रैथॉन के मद्देनजर गंभीर चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि यह समुद्री तूफान व्यापक तबाही मचा सकता है। तूफान के चलते समुद्र तटों पर भारी लहरें उठने और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। ताइवान सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपने घरों में रहें और समुद्र, नदियों, तथा पहाड़ी क्षेत्रों से दूर रहें।

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि तूफान गुरुवार की सुबह काऊशुंग और उसके पड़ोसी शहर ताइनान के बीच आ सकता है, और इसके बाद यह पश्चिमी तट से होते हुए राजधानी ताइपे की ओर बढ़ेगा। इन हालात को देखते हुए ताइवान की सरकार ने 38,000 सैनिकों को तूफान से निपटने के लिए स्टैंडबाय मोड में तैयार रखा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति का सामना किया जा सके।

होने लगी तूफान की आहट

तूफान क्रैथॉन के ताइवान की ओर बढ़ने के कारण ताइवान के समुद्र तटीय इलाकों में बारिश जारी है, जिससे कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। बारिश के चलते स्टेट हाईवे 9 पर भूस्खलन हुआ है, जिसके कारण यिलान काउंटी में सुआओ और हुआलिएन के चोंगडे के बीच यातायात बाधित हो गया है। हुईडे सुरंग के पास कई वाहन फंस गए हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ताइवान की सरकार और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News