Haryana: गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर, महेंद्रगढ़ में 'पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मलेन' कार्यक्रम में होंगे शामिल

Haryana: गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर, महेंद्रगढ़ में 'पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मलेन' कार्यक्रम में होंगे शामिल
Last Updated: 16 जुलाई 2024

गृहमंत्री अमित शाह आज यानि 16 जुलाई को हरियाणा के महेंद्रगढ़ दौरे पर होंगे। यहां वह राज्य स्तरीय 'पिछड़ा वर्ग सम्मान' (OBC) सम्मेलन में शिरकत करेंगे।इनके अलावा इस सम्मेलन में सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

चंडीगढ़ News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 16 जुलाई, मंगलवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ का दौरा करेंगे।इस दौरान वे महेंद्रगढ़ में पिछड़े वर्गों की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे। बताया गया कि पिछले 15 दिनों में यह गृहमंत्री का हरियाणा सूबे का दूसरा दौरा होगा, जहां इस साल के लास्ट में विधानसभा भी चुनाव होने हैं। हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने सोमवार (15 जुलाई) को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।

'OBC' सम्मेलन को करेंगे संबोधित 

हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल ने जानकारी देते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह का आज यानि 16 जुलाई, मंगलवार को महेंद्रगढ़ दौरा होगा। यहां वह OBC मोर्चे की बैठक में शिरकत करेंगे। बता दें कि यह कार्यक्रम महेंद्रगढ़ के पाली में 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह,प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, सीएम नायब सिंह सैनी सहित राज्य के तमाम सांसद और विधायक उपस्थित रहेंगे। जहां उनकी मौजूदगी में गृहमंत्री 'पिछड़ा वर्ग सम्मान' (OBC) सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इससे पहले भी शाह का हरियाणा दौरा

बता दें कि शाह ने इससे पहले 29 जून को हरियाणा के पंचकूला में पार्टी की विस्तारित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करते हुए बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आगामी 2024 के विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में BJP अकेले लड़ेगी। इस दौरान अमित शाह ने भरोसा जताया था कि पार्टी लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में वापस आएगी।

सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम

दूसरी तरफ हरियाणा के महेंद्रगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर रेवाड़ी पुलिस प्रशासन की ओर से भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी हो चुकी है। सुरक्षा को लेकर महेंद्रगढ़ के पाली स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में होने वाले इस OBC कार्यक्रम से पहले सोमवार (15 जुलाई ) शाम से ही प्रशासन ने रेवाड़ी के रास्ते महेंद्रगढ़ जाने वाले भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया। यहां आज 7 जिलों के पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। गृहमंत्री शाह की थ्री लेयर की सुरक्षा में करीब 1600 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

OBC की वार्षिक आय में बढ़ोत्तरी

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने जून में हरियाणा सीएम सैनी ने गुरुग्राम में आयोजित 'ओबीसी मोर्चा सर्व समाज समरसता सम्मेलन' में एक सभा को संबोधित किया था। इसमें सैनी ने  क्रीमी लेयर के लिए वार्षिक आय सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये करने की घोषणा की थी और कहा कि इससे OBC वर्ग को रोजगार में 'काफी लाभ'' मिलेगा।  

Leave a comment