Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार किया नामांकन, सीएम योगी सहित कई नेता रहे मौजूद

Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार किया नामांकन, सीएम योगी सहित कई नेता रहे मौजूद
Last Updated: 14 मई 2024

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रही हैं। जिसके लिए आज उन्होंने DM की ऑफिस जाकर नामांकन दाखिल किया। इस सातवें चरण के तहत एक जून को मतदान होगा।

वाराणसी:  लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (14 मई) पूर्वी यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते समय पीएम मोदी के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रस्तावक भी मौजूद रहे।

पीएम के नामांकन  में 4 प्रस्तावक

बताया गया कि पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए चार प्रस्तावक - पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर मौजूद रहे। दरअसल, बता दें कि चुनाव में प्रस्तावक के बिना किसी उम्मीदवार का नामांकन अधूरा माना जाता है। इसी प्रोसेस के साथ रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तावकों के हस्ताक्षर सत्यापित करने होते हैं।

नामांकन के समय सीएम योगी भी रहे मौजूद

पीएम मोदी के नामांकन दाखिल में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश समेत भाजपा और NDA की सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी वाराणसी में  आगमन हो रहा है। पीएम मोदी के नॉमिनेशन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे, साथ ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश  के CM मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे समेत 11 राज्यों के सीएम भी शामिल हो रहे हैं।

 

नामांकन से पहले काल भैरव की पूजा: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन से पहले वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। उसके बाद पीएम मोदी ने काल भैरव मंदिर जाकर दर्शन और  पूजा की। उसके बाद पीएम डीएम ऑफिस पहुंचकर 11:40 बजे अपना नामांकन दाखिल किया।

बता दें पीएम मोदी ने साल 2014 और 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव जीता था और इस बार भी यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत वाराणसी में 1 जून को मतदान होगा।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News