नरेंद्र मोदी की तीसरी बार शपथ ग्रहण के साथ ही मोदी सरकार 3.0 एक्शन में आ गई है। इसी दौरान आज यानि सोमवार, 10 मई को मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) की पहली बैठक आयोजित की जा रही है। आज ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा (portfolios of the ministers) किया जाएहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में किस मंत्री के हिस्से में क्या आता है।
Modi Cabinet meeting Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली है। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अपनी नई कैबिनेट के साथ शपथ ली। इसके साथ ही मोदी सरकार 3.0 एक्शन मोड़ में आ गई है। इसके साथ ही आज 10 मई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल कीपहली कैबिनेट बैठक शाम 5 बजे होने जा रही है। बताया जा रहा है कि इससे पहले मंत्रियों की पोर्टफोलियो का भी एलान हो सकता है। इसमें कुल मंत्रियों की संख्या 72 होगी, जिसमें 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा होंगे।
मोदी कैबिनेट की पहली बैठक
बता दें कि शपथ ग्रहण के बाद ही मोदी सरकार 3.0 एक्शन में नजर आ रही है। इस दौरान नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज यानि सोमवार की शाम 5 बजे लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर होगी। शपथ ग्रहण समारोह के खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि ''वे अपने मंत्रिपरिषद के सहयोगीयों मिलकर देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''
पीएम मोदी का तीसरा शपथ समारोह
इससे पहले रविवार, 9 जून को मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस भव्य समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ-साथ देशभर की जानीमानी हस्तियां भी शामिल हुई। बताया जा रहा है कि PM मोदी का तीसरा शपथ समारोह सबसे लंबा रहा है। इसमें PM मोदी समेत 72 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। जिसमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल थे।
6 पूर्व सीएम को नै कैबिनेट में दी जगह
subkuz.com को मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी 3.0 सरकार में इस बार 6 पूर्व सीएम कैबिनेट में जगह दी गई हैं जिसमें राजनाथ सिंह (उत्तर प्रदेश) तीसरी बार कैबिनेट मंत्री बने हैं। वहीं, शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश) और मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा) पहली बार मंत्री चुने गए हैं। सर्बानंद सोनोवाल (असम) को भी मंत्री बनाया है। इसके साथ ही BJP के साथी हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी (बिहार) और JDS नेता HD. कुमारस्वामी (कर्नाटक) को भी कैबिनेट का हिस्सा बनाया गया।
मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल हुए मंत्री
बता दें कि मोदी 3.0 कैबिनेट में पीएम मोदी ने इस बार सभी मंत्रियों को जगह दी है। शामिल 72 मंत्रियों की कैबिनेट में 60 मंत्री बीजेपी के हैं। 5 मंत्री पद सहयोगी पार्टियों को दिए गए और वहीं, JDU और TDP से 2-2 मंत्री बनाए गए हैं जबकि जेडीएस, आरपीआई, अपना दल एस, एलजेपी, HAM, शिवसेना शिंदे गुट और RLD से एक-एक मंत्री बनाया गया है। जिनको लेकर आज शाम कैबिनेट बैठक होगी।