दिल्ली में MCD मेयर और डिप्टी मेयर के 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने के कारण स्थगित हो कर दिए हैं। वहीं नगर निगम की बैठक में भाजपा (BJP) और आप (AAP) पार्षदों ने जमकर हंगामा किया।
MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनावों को लेकर AAP पार्षदों ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की। दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का 26 अप्रैल को चुनाव होना था। लेकिन यह चुनाव स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने के कारण यह चुनाव रद्द गए, लेकिन नियमों के मुताबिक निगम सदन की पहली बैठक होनी थी। सदन की बैठक शुरू होते ही आप और बीजेपी के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया।
सदन की बैठक में पहुंची मेयर
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों ने निगम सदन में मेयर के आसन का घेराव किया और मेयर के आसन के सामने टेबल पर चढ़ गए और जमकर हंगामा किया। इस बीच दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक में मेयर शैली ओबरॉय पहुंची।
मेयर ने सभी से शांति के साथ हाउस चलाने की अपील की। हंगामे के बाद एमसीडी की कार्यवाही को भी रोकना पड़ा। मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि वे नहीं चाहते कि लोकसभा चुनाव के समय आप का मेयर और डिप्टी मेयर बने।
LG पर लगाया आरोप
मेयर ने LG पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम मेयर का चुनाव शुक्रवार को होना था, लेकिन उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना ने एक आदेश जारी कर चुनावों को स्थगित कर दिया। LG सक्सेना ने कहा कि मेरे पास पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने की पावर नहीं है। इस बार मेयर दलित समाज से बनाया जाने वाला था। दिल्ली की मेयर ओबरॉय ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को दलित विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि उनके इस फैसले ने संविधान की हत्या की है।
MCD प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा
वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के MCD प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वोटिंग से भाजपा के लोग बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) के लोग संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब 2014 और 2019 में भी मेयर चुनाव हुए तो अब क्या दिक्क्त है ?